अखबार मालिक-मैनेजर अपनी खाल बचाने के लिए नित नए खुरपेंच तलाशते रहते हैं. अमर उजाला के मालिकों ने भी एक नया फंडा निकाल लिया है. निचले स्तर के मीडियाकर्मियों-फोटोग्राफरों को जॉब पर रखने से पहले ये लोग एक फार्म भरवाते हैं.
सबसे बड़ी बात तो अमर उजाला सीधे नौकरी देने की बजाय एक दूसरी कंपनी संवाद न्यूज एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड में भर्तियां कर रहा है. इसी कंपनी की तरफ से शपथपत्र दिया जाता है जिसे नए ज्वाइन करने वाले लोगों को भरना पड़ता है. ये शपथपत्र ढेर सारे पुराने कर्मियों को भी भरना पड़ रहा है.
शपथपत्र की कई बातें तो सही हैं. जैसे आपराधिक इतिहास आदि का डिटेल लेना. पर इसमें अपने आवास एक हिस्सा किराये पर देने की बात जो कही गई है, इसका क्या अभिप्राय है, ये पता नहीं चल सका है.
देखें शपथ पत्र-