रवीश कुमार, सुमित अवस्थी, साक्षी जोशी समेत कई पत्रकारों ने खोल दी अमित शाह के झूठे दावों की पोल, देखें वीडियो

Share the news

बारिश ने खोल दी अमित शाह के दावों और बीसीसीआई के भ्रष्टाचार की पोल…

रवीश कुमार-

“इसके साथ पूरा अत्याधुनिक स्वयं जलनिकासी प्रणाली भी बनाई है। बारिश आती है तो कितनी भी बारिश हो तो आधे घंटे में मैट डिस्टर्ब करे बगैर आगे का खेल बारिश रूकते ही हम शुरू कर सकते हैं।” अमित शाह का यह बयान है।

एक दिन बारिश आ गई। हल्ला मचा।

पोछा लगाने का कपड़ा कहाँ है, नहीं मिल रहा तो देखो स्पॉन्ज है क्या ?

देरी हो क्यों हो रही है? पोछा क्यों नहीं लग रहा?

सर हम स्वयं जलनिकासी प्रणाली खोज रहे हैं।

सुनिए अमित शाह का पुराना भाषण- https://fb.watch/kRnoWncGIZ/

https://twitter.com/sakshijoshii/status/1663433851367215105?s=46&t=U1CVCnR1zSmcNHG0NFtVig

https://twitter.com/sakshijoshii/status/1663433851367215105?s=46&t=U1CVCnR1zSmcNHG0NFtVig

सुमित अवस्थी-

BCCI is richest cricket board in the world and still using sponges to soak water.

Can’t we use this like ECB is using.

दुनिया का सबसे बड़ा और कमाऊ क्रिकेट बोर्ड है अपना @BCCI … और आज भी बाबा आदम के जमाने में रह रहा है!

भारत के सबसे नये-नवेले और ‘आधुनिक’ सुविधाओं वाले अहमदाबाद स्टेडियम मे पानी सुखाने के लिये सुपर-सोकर मशीन तक नहीं है .. साधारण स्पॉन्ज और बाल्टी से पानी सुखाये जाने की तस्वीरें परेशान करती हैं!!!

जिस देश में क्रिकेट को धर्म माना जाता है और खिलाड़ियों को भगवान .. वहॉं पर खेल के साथ ये व्यव्हार मन व्यथित तो करेगा ही!


भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें : BWG-11

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *