मध्य प्रदेश के पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव जनतंत्र टीवी के ग्रुप एडिटर बनाए गए हैं. जनतंत्र टीवी की शुरूआत पंचकुला से हुई थी. बताया जा रहा है कि अब नए सेटअप के साथ सेक्टर-4 नोएडा में इसे संचालित किया जा रहा है.
अमिताभ ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. अमिताभ नई दुनिया भोपाल, नवभारत ग्वालियर, दैनिक जागरण आगरा, सहारा टीवी, सहारा समय मध्यप्रदेश, ईटीवी मध्यप्रदेश, राजस्थान पत्रिका टीवी आदि जगहों में काम कर चुके हैं.
खबर है कि इंज़माम वहीदी ने भी जनतंत्र टीवी में ज्वाइन कर लिया है. वे अब तक न्यूज़18 नेटवर्क में थे. इंज़माम ईटीवी न्यूज़ नेटवर्क, ख़ास ख़बर पोर्टल न्यूज़ 18 आदि जगहों पर काम कर चुके हैं. वे जनतंत्र टीवी में सीनियर प्रोड्यूसर बने हैं.
विशाल राज मिश्रा ने एक बार फिर अपनी पारी की शुरुआत न्यूज़ 18 के हैदराबाद ऑफिस में की है. यहां विशाल सीनियर vt एडिटर की भूमिका में रहेंगे. इससे पूर्व वो कई सस्थान में अपनी सेवा दे चुके हैं. वो रायपुर से लांच हुए inh news में एडिटर हेड के पोस्ट पर थे. 13 साल के करियर में विशाल etv, naxtra news,आर्यन टीवी, tv24 जैसे संस्थानों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.