उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर में चार वर्षों से कार्यरत युवा पत्रकार मोहम्मद अम्मार खान ने दी ट्रिब्यून के साथ नई पारी की शुरुआत की है. ऊधम सिंह नगर में अम्मार खान ने अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर व दैनिक जागरण में काफी एक्सक्लूसिव स्टोरीज की थीं. ऊधम सिंह नगर में इस युवा पत्रकार की गिनती साफ छवि वाले काबिल पत्रकार के रूप में होती है. ऑनलाइन मीडिया में कार्य के साथ ही अम्मार खान पिछ्ले कुछ माह से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में उत्तराखंड में रिपोर्टिंग कर रहे थे. अब अम्मार खान दी ट्रिब्यून के चंडीगढ़ स्थित नेशनल हेड ऑफिस में ट्रेनी सब एडिटर के रूप में नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं.
न्यूज18 हिंदी वेबसाइट के एंटरटेनमेंट एडिटर सुशांत मोहन अब ओपेरा न्यूज ऐप के हिस्से हो गए हैं जहां वे लैंग्वेज एडिटर बनाए गए हैं. वे बीबीसी हिंदी में भी काम कर चुके हैं.
पत्रकार आकाश कश्यप ने सीएनबीसी आवाज से इस्तीफा देकर दैनिक भास्कर, लखनऊ के साथ रिपोर्टर के तौर नई पारी की शुरुआत की है. आकाश आजतक के लिए लखनऊ में काम कर चुके हैं. वे आईबीएन7, समाचार प्लस आदि के साथ भी जुड़े रहे हैं.
बरखा शर्मा ने इंडिया न्यूज में बतौर एंकर ज्वाइन किया है. वे न्यूज वर्ल्ड इंडिया, ईटीवी, न्यूज नेशन में काम कर चुकी हैं.