Ashwini Sharma : आजतक न्यूज चैनल पर कल संघ विचारक राकेश सिन्हा के प्रोफेसर होने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रागनी नायक ने सवाल कर दिया.. राकेश सिन्हा को यह सवाल / यह कांग्रेसी हमला निजी/ परसनल लगा तो वो तिलमिला कर शो से बाहर जाने के लिए उठे और रागनी को भला बुरा कहने लगे..
रागनी भी कहां शांति की देवी ठहरीं… वो भी उग्र होकर राकेश सिन्हा से भिड़ गईं..एंकर अंजना ओम कश्यप की हर कोशिश नाकाम हो रही थी.. शो सियासी शोर शराबे और आरोप-प्रत्यारोप का अखाड़ा बन चुका था… बस हाथापाई बाकी था… मामला बेकाबू देख नाराज़ वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता जी ने अंजना को कोसते हुए कहा- ”ये क्या चल रहा है अंजना, आप शो संभाल नहीं पा रही हैं…”
अब बारी अंजना की थी… वो ललकारते हुए खड़ी हुईं… बोलीं- ”माफ करें आलोक मेहता जी, मुझे आप एंकरिंग न सिखाएं…”
इसके बाद अंजना की उम्र के बराबर पत्रकारिता में तजुर्बा रखने वाले आलोक मेहता जी का चेहरा देखने लायक था… बेचारे को न बोलते बना और न शो छोड़ के जा सकने की हिम्मत हुई…
टीवी पत्रकार अश्विनी शर्मा की एफबी वॉल से.