
अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत की तेजतर्रार पत्रकार अंजू निर्वाण ने संस्थान को अलविदा बोल दिया है। वह जनवरी 2019 में इस चैनल की शुरुआत से ही जुड़ी हुई थीं और इन दिनों बतौर डिप्टी न्यूज एडिटर काम कर रही थीं।
अंजू निर्वाण ने मीडिया में अपनी नई पारी की शुरुआत अब ‘टीवी9 भारतवर्ष’ के साथ की है। उन्होंने बतौर एसोसिएट एडिटर जॉइन किया है।
अंजू निर्वाण को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 16-17 साल का अनुभव है। ‘रिपब्लिक भारत से पहले वह ‘ईटीवी‘, ‘जी न्यूज‘, ‘न्यूज 24‘,‘इंडिया न्यूज‘ और ‘इंडिया टीवी‘ में काम कर चुकी हैं।
‘रिपब्लिक भारत‘ में अपनी पारी के दौरान अंजू निर्वाण डिफेंस और पॉलिटिकल रिपोर्टिंग में दमख़म दिखा चुकी हैं। पत्रकारिता में उन्हें बाइक शो का जनक भी माना जाता है रिपब्लिक भारत में अपनी पारी के दौरान उन्होंने इस शो की शुरुआत की थी।
किसान आंदोलन के दौरान राकेश टिकैत के साथ अंजू निर्वाण की लड़ाई का वीडियो मीडिया की सबसे बडी सुर्खी बना था।
‘दिल्ली यूनिवर्सिटी’ की छात्रा रही अंजू निर्वाण ने ‘साउथ दिल्ली पॉलिटेक्निक’ से mass communication का डिप्लोमा और इसके अलावा हरियाणा में हिसार स्थित ‘गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी’ से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है।