नई दिल्ली : पिछले दिनों आईआईएमसी की पूर्व छात्रा और सामाजिक लीडर अंशु सचदेवा के निधन पर भारतीय जनसंचार संस्थान परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दुखद मौके पर सचदेवा के नेतृत्व और उनसे जुड़ीं यादों को ताज़ा किया गया। दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए परिसर में कुछ क्षण का मौन रखने के साथ ही उनके अधूरे सपनों के लिए प्रार्थना की गई।
शोक सभा का आयोजन हिन्दी पत्रकारिता विभाग के कक्षा-प्रतिनिधि सूरज पाण्डेय द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि अंशु हमारे संस्थान की गरिमा थीं। उन्होंने हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया और शिद्दत से काम करने की सलाह देती रहीं। वो हिन्दी पत्रकारिता के 2010-11 बैच की हमारी सीनियर रही हैं। उनका इस तरह से अचानक हमारा साथ छोड़ जाना हमें बहुत अखर रहा है। उनकी मौत से पूरा संस्थान शोक संतप्त है।
आईआईएमसी परिसर में अंशु सचदेवा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए सभी विभागों के छात्र-छात्राएं, पूर्व छात्रा कामिनी पाटिल, पूर्व छात्र जयन्त जिज्ञासु, राहुल सांस्कृत्यायन, धर्मेन्द्र पांचाल, आकाश देवांगन, नीरज प्रियदर्शी, प्रज्ञा श्रीवास्तव, फरहाना रियाज़, मेहर ख़ान, सुभायन चक्रवर्ती, अभिनव गोयल, रिज़वान पुण्डीर, प्रशान्त शाण्डिल्य, अमित राजपूत आदि उपस्थित रहे।