टाटा स्काई वालों ने इंडियन एक्सप्रेस में 13 चैनलों की एक लिस्ट छपवाई है. इन चैनलों पर आरोप लगाया है कि इन्होंने ब्रीच आफ कांट्रैक्ट किया है यानि आपसी समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया है.
इंडियन एक्सप्रेस में नोटिस छाप कर टाटा स्काई ने समाचार प्लस, एपीएन समेत 13 चैनलों से पूछा है कि शर्तों का उल्लंघन करने के चलते क्यों न आपकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएं? टाटा स्काई ने इन चैनलों को तीन हफ्ते का टाइम दिया है सुधरने के लिए. तीन हफ्ते बाद भी अगर ये सेवा शर्तों का उल्लंघन करते रहे तो इन 13 चैनलों को टाटा स्काई अपने यहां दिखाना बंद कर देगा.