अरनब बोले- मुझे नहीं मिली कोई सुरक्षा और न ही सुरक्षा पाने के लिए इच्छुक हूं

Share the news

वाई श्रेणी सुरक्षा मिलने की खबर का टाइम्स नाउ के प्रधान संपादक अरनब गोस्वामी ने खंडन किया है. उन्होंने कहा- मैं ऐसी खबरों को पढ़ सुन कर हैरान हूं. यह बेतुकी और हास्यास्पद खबर है कि मैं वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी और 20 सुरक्षा गार्ड के साथ चलूंगा. मैं सच में हैरान हूं. मैंने न तो कोई सुरक्षा मांगी है और न ही सरकार ने दी है.

अरनब को केंद्र सरकार द्वारा वाई श्रेणी सुरक्षा दिए जाने की खबर हिन्दुस्तान टाइम्स अखबार ने ब्रेक की थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के चेयरमैन रहे जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने अरनब और सरकार की जमकर लानत मलानत की. उन्होंने अरनब को सरकारी खर्चे पर सुरक्षा देने को लेकर सवाल खड़े किए, साथ ही अरनब को ‘जोकर’ तक कह डाला.

Markandey Katju @mkatju :  Arnab Goswami is surely getting a huge salary from his employer. Why should he not pay for his security from his pocket? This joker Arnab Goswamy who has nothing in his head except his arrogance will get 20 guards night&day by Govt. for his security. Hari Om

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *