एक दुखद खबर आ रही है जम्मू से. कश्मीर टाईम्स के जांबाज क्राईम रिपोर्टर अरूण कुमार गुप्ता का दिवाली की रात करंट लगने से निधन हो गया. उनकी उम्र 45 वर्ष के आसपास रही होगी. अरूण कुमार गुप्ता जिंदादिल और मेहनती स्वभाव वाले थे. वह कलम के सिपाही होने के साथ-साथ समाज सेवा भी करते थे. यही कारण है कि कश्मीर टाईम्स में एंट्री के बाद उन्होंने लगातार तरक्की की.
कल 20 अक्टूबर को दोपहर में उनका अंतिम संस्कार जम्मू में कर दिया गया. जम्मू के मूल निवासी अरूण गुप्ता के परिवार में अब उनकी पत्नी, दो बेटी और इकलौता पुत्र हैं. 28 अक्टूबर शनिवार उनका जम्मू में दसवा हैं महाजन सभा में सुबह 11 बजे से है. दिल्ली के पत्रकार हनी महाजन ने फेसबुक पर अरूण कुमार गुप्ता के निधन की जानकारी दी.