‘इंडिया न्यूज’ चैनल में अब तक लखनऊ में ब्यूरो हेड के पद पर कार्य कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द चतुर्वेदी का कंपनी ने ओहदा बढ़ाकर उन्हें रेजिडेंट एडिटर बना दिया है। वह लखनऊ में रहते हुए अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। वाराणसी के रहने वाले और बीएचयू से पढ़ाई कर चुके अरविन्द लंबे समय से ‘इंडिया न्यूज’ में कार्यरत हैं।
करीब तीन साल पहले उन्हें दिल्ली से ब्यूरो हेड बनाकर लखनऊ भेजा गया था। ब्लूम्सबेरी द्वारा प्रकाशित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चर्चित किताब ‘द रियल मोदी’ लिखने वाले अरविन्द चतुर्वेदी ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजीव शुक्ला के प्रोडक्शन हाउस के शो ‘रोजाना’ में रिपोर्टर के तौर पक की थी। उसके बाद वह लंबे समय तक ‘इंडिया टीवी’ में रिपोर्टिंग करते रहे जहां भारतीय रेल पर उनकी स्टोरी ‘जहर जंक्शन’ काफी चर्चित रही।
हरीश गुप्ता के नेतृत्व में जब ‘जनमत’ चैनल लांच हुआ तब अरविन्द उस चैनल में चले गए लेकिन चैनल का मिजाज उनके मिजाज से मैच नहीं किया लिहाजा फिर ‘इंडिया टीवी’ में लौट गए। करीब चार साल पहले उन्होंने ‘इंडिया टीवी’ से नाता तोड़ कर दीपक चौरसिया के साथ ‘इंडिया न्यूज’ का दामन थाम लिया और तब से उसी के साथ जुड़े हैं।