अमर उजाला कानपुर से इस्तीफा की झड़ी रुक नहीं रही है। अब सिटी डेस्क पर कार्यरत परिजात तिवारी ने भी इस्तीफा दे दिया है।
एक अन्य सब एडिटर विपिन शुक्ला भी एक महीने से ऑफिस नहीं आ रहे हैं। पिछले 6 महीने में यह 11वाँ इस्तीफा है।
स्टाफ़ की कमी का ये आलम है कि रोज एडिशन छोड़ने की दिक्कत आ रही है। डाक में तो एडिशन देखने वाला तक कोई नहीं है। एक एक दो दो घंटे एडिशन लेट हो रहा है। एक एक आदमी पर तीन तीन एडिशन लाद दिए गए हैं। संपादक का जून में रिटायरमेंट है। नीचे का स्टाफ पिस रहा है।