Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

मीडिया संगठनों में अवैध छंटनी के खिलाफ संसद पर प्रदर्शन नौ को

अखबार, टीवी चौनल और अन्य मीडिया प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों को अवैध तरीके से निकाले जाने के विरोध में कन्फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज एजेंसी इम्पलाइज आर्गनाइजेशन ने नौ अगस्त को संसद भवन पर बड़ा प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

कन्फेडरेशन की जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रदर्शन में देश भर से मीडियाकर्मियों के संगठनों के नेता और प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रदर्शन के साथ ही उस दिन वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट की बहाली और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कन्फेडरेशन के अध्यक्ष रास बिहारी, महासचिव एम एस यादव और कोषाध्यक्ष एम एल जोशी ने बयान में कहा कि पूरे देश में जगह-जगह अखबार और समाचार चैनलों से पत्रकार और गैर पत्रकार कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर नौकरी से निकाला जा रहा है। इससे पहले कोरोना काल में महामारी के बहाने लाखों कर्मचारियों को मीडिया प्रतिष्ठानों से बिना मुआवजा दिए निकाला गया था।

उन्होंने बताया कि कन्फेडरेशन की तरफ से वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट की बहाली और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग लगातार उठायी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण अखबारों, संवाद समितियों और चैनलों के समक्ष आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है। इस कारण बड़ी संख्या में अखबार बंद हो रहे हैं। संवाद समितियों के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कन्फेडरेशन से संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया के महासचिव प्रदीप तिवारी, इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी, महासचिव बलबिन्दर जम्मू, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के महासचिव परमानंद पांडे, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पीटीआई इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष भुवन चौबे, यूएनआई वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव एम एम जोशी, ऑल इंडिया न्यूजपेपर्स इम्पलाइज फेडरेशन सचिव सी के नायडू, द ट्रिब्यून इम्पलाइज यूनियन चंडीगढ़ के अध्यक्ष अनिल गुप्ता और नेशनल फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर्स इम्पलाइज के अध्यक्ष ने बयान में कहा है कि दिल्ली में प्रदर्शन से पहले देश भर में मीडियाकर्मियों के मुद्दों पर जगह जगह बैठकें आयोजित की जाएंगी।

Advertisement. Scroll to continue reading.
5 Comments

5 Comments

  1. raghave chetan

    July 31, 2023 at 5:11 pm

    आज समझ आ गया यह तो पहले हे समझ आ जाना था मीडिया मालिक कोरोना की आड़ में यह घिनोना खेल 2020 से ही खेल रहे है चलो देर आये दुरस्त आये , जो कार्य अब करने जा रहे हो शायद दो साल पहले ही शुरू कर देना था ताकि जिनके घर परिवार बर्वाद हुए है शायद बच जाते .

  2. Manoj Singh

    July 31, 2023 at 6:06 pm

    Mai Manoj Singh Dainik Bhaskar Kanpur office me 25 November 2000 se ad scheduling me kam kar rha tha Back office,2019 me Majithia ki demand ki to paresan karne lage jabaran risgn ke liye bola kiya nahi to Jan2021 me Bhilwara transfer ka letter mail par aa gaya salary rok di berojgar kar diaya

  3. विजय सिंह

    July 31, 2023 at 10:42 pm

    कन्फेडरेशन ऑफ न्यूज़ पेपर एंड न्यूज़ एजेंसी एम्प्लाइज आर्गेनाईजेशन का 9 अगस्त 2023 को दिल्ली में संसद पर प्रस्तावित एक दिवसीय प्रदर्शन अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है .

    • Hanuman Singh

      August 2, 2023 at 2:37 pm

      लगता है मीडिया मालिकों ने दक्षिणा भेज दी है ऐसा लगता है अगर कोई वैधानिक करना नहीं हे तो प्रस्तावित कार्यक्रम स्तगित करना कौन से मजबूरी हे अथवा कर्मचारियों से केवल संवेदना का नाटक क्यों कर रहे हो साथ ही आजतक जो ही पदाधिकारीगण ही कभी मजीठिया के सम्बन्ध में किसी न्यायालय में उपस्थित हुए है शुरू में एक पदाधिकारी ने कर्मचार्यो से केस लड़ने के नाम पर लाखो कमा लिए थे .
      आज 12 साल हो गए क्यों नहीं देशव्यापी एक आंदोलन क्यों नहीं किया स्पष्ट है मोटी रकम जो मिलजाती है अन्यथा आज इतना लम्बा समय लग गया अब तक तीसरे वेज बोर्ड का गठन होने का समय हो गया परन्तु अभी एक निर्यण क्यों नहीं आ रहा रहा सबाल सम्पादकीय विभाग के लोगो का तो मालिक उनको मोटी तन्खवाय देते है और सरकार से भी सारी सुविधाएं लेते रहते यही कारन की यह विभाग कोई रूचि नहीं लेता है इस कारण से अन्य विभाग के कर्मचारियों का ये सफ़ेद हाथी शोषण करने से बाज नहीं आते है .

  4. शालीन पीयूष

    August 3, 2023 at 4:39 pm

    और उम्र भी 65 करने की मांग की जानी चाहिए आंदोलन तब तक।जारी रहे जब तक मांग न पूरी हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement