रामपुर : स्थानीय पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले बरेली के वुडरो स्कूल के 11वीं के छात्र गुलरेज खान उर्फ विक्की (18) को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर पहले गंज कोतवाली थाने के लॉक अप में रखा। फिर उसके खिलाफ आईटी ऐक्ट की धारा 44 ए और आईपीसी की धाराओं 153 ए, 504 और 505 के तहत मामला दर्ज कर एडिशनल चीफ जूडिशल मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने लड़के को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छात्र के परिजनों ने बताया कि ‘उसने वह पोस्ट अपलोड नहीं की थी, बस कहीं और से शेयर की थी। पुलिस ने हमें अंधेरे में रखा। घर पर छापा मारा और बेटे को ले गए। बताया गया कि उसने आजम खान के खिलाफ सोशल नेटवर्गिंक साइट पर कुछ आपत्तिजनक कॉन्टेंट डाला है। उन्होंने यह भी बताया था कि रामपुर में मंत्री के सामने पेश करने के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा।’ गंज कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा के मुताबिक छात्र की पोस्ट में एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के साथ ही आजम खान के बारे में गलत बातें लिखी गई थीं।’