बीबीसी हिंदी के संपादक के रूप में मुकेश शर्मा ने ज्वाइन किया है. इसके पहले संपादक निधीश त्यागी थे जो इस्तीफा देकर नेटवर्क18 समूह के साथ जुड़ गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक मुकेश आईआईएमसी 2001 बैच के छात्र रहे हैं. वे न्यूज एजेंसी यूनिवार्ता में काम कर चुके हैं. वे 2007 में बतौर प्रोड्यूसर बीबीसी लंदन से जुड़े. 2007 में भारत लौटे तब स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज बने. मुकेश को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कमांड है. वे बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं.
भड़ास से संपर्क bhadas4media@gmail.com के जरिए किया जा सकता है.