वरिष्ठ पत्रकार अतुल चंद्रा को बीबीसी ने यूपी की जिम्मेदारी दी है. ये यूपी में बीबीसी के आधिकारिक संवाददाता होंगे. श्री चंद्रा लंबे समय तक लखनऊ में अंग्रेजी अखबारों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे लखनऊ में टाइम्स ऑफ इंडिया के संपादक की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. बीबीसी से रामदत्त त्रिपाठी के रिटायर होने के बाद यह पद खाली था. बीबीसी यूपी की खास खबरों के लिए फ्रीलांस जर्नलिस्टों की सेवाएं ले रही थी. अतुल चुनावों के दौरान दिल्ली में बीबीसी के लिए काम कर रहे थे. इसके पहले वे मेल टुडे को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
Comments on “अतुल चंद्रा बने यूपी में बीबीसी के संवाददाता”
bahai ho atulji