भारत एक्सप्रेस चैनल में भगदड़ शुरू, मैनेजिंग एडिटर अनुराग सिंह समेत कई गए!

Share the news

नए शुरू हुए न्यूज़ चैनल भारत एक्सप्रेस के अंदरूनी हालात कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। आंतरिक राजनीति चरम पर हैं। लोग भिन्न भिन्न कारणों का हवाला देते हुए घर बैठ गये हैं। अनुराग सिंह भी इनमें से एक हैं।

जाने किस घड़ी में अनुराग ने भारत एक्सप्रेस जॉइन करने का फ़ैसला लिया। ज़ी न्यूज़ की अच्छी ख़ासी नौकरी से मुक्ति लेकर अनुराग भारत एक्सप्रेस के खेवनहार बनकर आए। अब कुछ महीने बाद ही घर बैठ गये हैं। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया है वहीं अनुराग ख़ुद कहते हैं कि तबीयत ख़राब होने से छुट्टी पर हूँ।

सिर्फ़ अनुराग ही नहीं, सौरभ सिन्हा समेत चार सीनियर लोग इन दिनों छुट्टी पर हैं। अदिति त्यागी को लेकर भी चर्चाएँ हैं। रजनीकांत भी अवकाश पर हैं। दीपक चौरसिया ने तो चैनल के हालात देख कर जॉइन करते ही छोड़ दिया था।

कुल मिलाकर अंदरूनी माहौल पूरा गरम है। कहा जाता है कि उपेंद्र राय ने ख़ुद नौकरी करने से अलग हट कर जो कुछ भी किया, वह कभी सफल नहीं हुआ। कुछ बरस पहले सहारा समूह से अलग हटकर अपना मीडिया हाउस शुरू करने की तैयारी की थी लेकिन इसके ठीक पहले तिहाड़ चले गए। देखना है असफलता की प्रेत छाया से भारत एक्सप्रेस कितनी देर तक मुक्त रह पाता है।



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *