
नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल Bharat24 को लांच हुए केवल एक सप्ताह पूरे हुए लेकिन इस चैनल को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. विशेषकर उत्तर भारत, गुजरात और महाराष्ट्र में तगड़ा फीडबैक मिल रहा है.
चैनल के CEO जगदीश चंद्रा ने शनिवार को चैनल के नोयडा स्थित दफ्तर में एडिटोरियल टीम के साथ “states make the nation” की तर्ज पर चैनल पर सभी राज्यों की कवरेज को कैसे और कितना स्थान दिया जाए, इसको लेकर बातचीत की व समुचित दिशा-निर्देश दिए.
भारत-24 किन किन जगहों पर है उपलब्ध

वर्तमान में भारत24 चैनल Tata Play -531 , Airtel – 373, Dish Tv -667, Videocon- 750 के साथ-साथ स्थानीय केबल नेटवर्क पर उपलब्ध है.
भारत24 का पहला ही THE JC SHOW हुआ हिट

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘भारत 24’ की लॉन्चिंग के ठीक बाद चैनल के सीईओ एवं एडिटर इन चीफ जगदीश चंद्र को इंटरव्यू दिया. ये पहला ही इंटरव्यू दर्शकों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिट साबित हुआ.
भारत24 का चर्चित कार्यक्रम है- ‘क्या कहते हैं नरेंद्र मोदी’

भारत 24 ने सोमवार देर रात 11.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10-15 साल पुराने भाषणों पर आधारित 15 मिनट का एक नया कार्यक्रम शुरू किया जिसका शीर्षक है ‘क्या कहते हैं नरेंद्र मोदी’। सोमवार की रात इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2013 में भुज(गुजरात) में दिया गया भाषण प्रसारित किया गया जिसकी दिल्ली और गुजरात के राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा हुई। भारत-24 पर ये कार्यक्रम प्रतिदिन रात्रि 11.15 बजे और सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होगा।
One comment on “‘भारत24’ इन डीटीएच प्लेटफार्म्स पर है उपलब्ध, ‘दी जेसी शो’ और ‘क्या कहते हैं नरेंद्र मोदी’ चर्चा में!”
Govt ki bhonpu mut bn jayiyega… yehi ek vinti hai aur mashwara bhi…