दैनिक भास्कर डिजिटल से जानकारी आ रही है कि पिछले महीने के लास्ट में यूपी हेड बनाए गए जनार्दन पांडे का तबादला अब भोपाल कर दिया गया है. मात्र 3 महीने में ही तबादला किए जाने पर चर्चाएं गर्म हैं.
जनार्दन पांडे को 15 अगस्त को लखनऊ से रिलीव कर दिया गया. बताया जाता है कि उन्हें भास्कर डिजिटल भोपाल में इंटरनेशनल डेस्क का इंचार्ज बनाया गया है.धर्मेंद्र झा को यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ का एक साथ प्रभारी बनाया गया है.
यूपी के संभल जिले से सूचना है कि इंडिया टीवी में कार्यरत दीपक राजपूत को चैनल ने एक पत्र जारी कर कार्यमुक्त किए जाने की सूचना दी है.ज्ञात हो कि दीपक के पिता पर सट्टे के कार्य में लिप्त होने का आरोप लगा था और पुलिस ने गिरफ्तार किया था.