दैनिक भास्कर में कई लोगों को प्रमोट किए जाने और सेलरी वृद्धि की सूचना है. भास्कर डाट काम में कार्यरत सुशील तिवारी और आशीष महर्षि को प्रमोशन देकर न्यूज एडिटर बना दिया गया है. रोहित श्रीवास्तव को डीएनई बनाया गया है. अमृत सिंह को चीफ सब एडिटर बनाया गया है. सेलरी में दस प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक इनक्रीमेंट की सूचना है.