दैनिक भास्कर रायगढ़ की तरफ से फरवरी महीने में रायगढ़ के घरघोड़ा ब्लॉक में ‘बेटी बचाओ मिनी मैराथन’ का आयोजन करवाया गया. यहां मुख्य अतिथि कलेक्टर रायगढ़ सम्मी आबदी और एनटीपीसी के ग्रुप महा प्रबंधक उपस्थित रहे.
रायगढ़ की आदिवासी लड़कियों के नाम पर किये गए इस आयोजन में दैनिक भास्कर की तरफ से अखबार में विज्ञापन निकलवा कर ये दावा किया गया कि इस मैराथन में भाग लेने वाली लड़कियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा लेकिन आयोजन के 3 माह बाद भी कोई भी पुरस्कार न तो लड़कियों को मिला और न ही आयोजन में टेंट साउंड और अन्य वयवस्था करने वाले लोगों को कोई भुगतान हुआ.
इस वजह से लोगों का दैनिक भास्कर जैसे अखबार से भरोसा उठ रहा है. घरघोड़ा इलाके के आसपास के लोग अब किसी भी पेपर वाले के आयोजन को लेकर संदेह में रहने लगे हैं.
भड़ास को मिली एक चिट्ठी पर आधारित.