सुनील सिंह बघेल-
चुनाव आयोग द्वारा प्रचार पर पाबंदी के साथ-साथ तारीखों का ऐलान करने के पहले ही मोदी, शाह, योगी की तिकड़ी करीब 70% विधानसभा सीटों पर चुनावी रैली, रोड शो कर चुकी है..वह भी सरकारी खर्चे पर..
हालांकि इस बात के लिए भाजपा की रणनीतिकारों की तारीफ भी की जानी चाहिए कि चुनावी प्रचार भी हो गया.. और सरकारी खर्चे पर चुनाव प्रचार कर, पार्टी का कई सौ करोड़ का चुनावी खर्च भी बचा लिया..
इसी की पड़ताल करती एक रिपोर्ट दैनिक भास्कर में प्रकाशित हुई है जिसे लिखा है अनुराग आनंद ने! ये खबर भास्कर की website पर उपलब्ध है। लिंक नीचे भी दिया जा रहा है-
One comment on “भास्कर की शानदार खबर- ‘BJP को सब पता था, चुनावी पाबंदी से पहले ही मोदी-शाह-योगी ने 70% सीटों पर रैलियां कर ली!’”
भास्कर बिकाऊ तो है ही कोई भी पैसा दो कुछ भी करवा लो। भाजपा का चमचा भी हो गया है।