Abc यानि ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन ने अखबारों की बिक्री को लेकर इस साल के जनवरी से जून तक का छमाही डाटा जारी कर दिया है। अखबारों की बिक्री में इजाफा दर्ज किया गया है। दैनिक भास्कर सबसे ज्यादा प्रसार वाला अखबार होने के कारण नम्बर वन पर है।
दैनिक भास्कर की औसत सेल्स ग्रोथ 4,251,236 कॉपी रही। पिछले साल इसी अवधि में यह 3,758,949 थी। पिछले साल दैनिक जागरण नंबर एक था जो अब दो नंबर पर आ गया है। पिछले साल जागरण की औसत सेल्स ग्रोथ 3,964,064 कॉपियां थीं, वह अब 4,144,706 हो गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया 2,826,164 कॉपियों के साथ तीसरे नंबर पर और 1,004,110 कॉपियों के साथ ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ 16वें नंबर पर है। ‘द हिन्दू’ की ग्रोथ पिछले 1,216,118 थी। इस साल 1,397,944 हो गई है। यह अखबार एक स्थान ऊपर चढ़कर नौवें नंबर पर पहुंच गया है।
हिंदुस्तान पेपर 2,625,343 कॉपियों के साथ चौथे नंबर पर है। अमर उजाला 2,610,784 कॉपियों के साथ पांचवे नंबर पर है। पंजाब केसरी 1,165,506 कॉपियों के साथ 12वें नंबर पर है। पत्रिका पिछले साल 17वें स्थान के मुकाबले इस साल दो स्थान ऊपर उठकर 15वें नंबर पर आ गया है। ‘प्रभात खबर’ 829,982 कॉपियों के साथ इस लिस्ट में 18वें नंबर पर है।
Comments on “दैनिक जागरण नहीं रहा नम्बर वन अखबार, भास्कर बना सरताज (देखें ताजा डाटा)”
Sab jhuthi report hai. Bhaskar paise khila k apne ko no 1 bta rha hai
Rajasthan Patrika ka naam kahan hai Bhai!!!!!!