दैनिक भास्कर के राजस्थान इलाके से खबर आ रही है कि यहां कई वरिष्ठों के कामकाज और पदभार में बदलाव हुआ है. दैनिक भास्कर राजस्थान में कुछ संपादकों के तबादले और कुछ के प्रमोशन हुए हैं।
जानकारी के अनुसार उदयपुर के न्यूज एडिटर सर्वेश शर्मा को प्रमोशन देकर कोटा का नया संपादक बनाया है। अब तक कोटा के संपादक के रूप में कार्यरत बिजेंद्र सिंह शेखावत को बीकानेर लगाया गया है।
इसी तरह जयपुर में डिप्टी एडिटर पर काम कर रहे तरुण शर्मा को अब प्रमोट कर जयपुर संस्करण का संपादक बना दिया गया है।
जोधपुर से नितिन को उदयपुर में डिप्टी एडिटर पद पर लगाया गया है।
कुछ समय पहले जयपुर फ्रंट पेज इंचार्ज अजय मिश्रा को प्रमोट कर उदयपुर संस्करण का स्थानीय संपादक बनाया गया।
भड़ास तक आने वाली हर सूचना-जानकारी गोपनीय होती है. भड़ास तक bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंच सकते हैं.