Connect with us

Hi, what are you looking for?

पंजाब

भास्कर के स्टेट हेड ने खुद को सस्पेंड किए जाने की चर्चाओं को खारिज किया

चंडीगढ़ के पत्रकारों के बीच ये चर्चा आम है कि दैनिक भास्कर ने पंजाब के अपने स्टेट हेड दीपक धीमान को सस्पेंड कर दिया है.

इस बारे में कनफर्म करने के लिए जब भड़ास की तरफ से दीपक को फोन किया गया तो उन्होंने फोन काट दिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके बाद उन्हें एसएसएस कर जानकारी दी गई कि उनके बारे में चर्चा आम है कि उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, कृपया इस बारे में सच्चाई बताएं.

दीपक का थोड़ी देर बाद जवाब आया. उन्होंने फोन कर जानकारी दी कि वे अब भी अपने आफिस में काम कर रहे हैं. उनको लेकर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. दीपक धीमान का कहना है कि भड़ास पर पहले भी गलत सूचना डाली गई कि उन्हें थाने में बिठाया गया है. वे संजीव महाजन की गिरफ्तारी के मुद्दे पर पुलिस द्वारा मांगे जा रहे कागजात आदि को मुहैया कराने हेतु एसएसपी के यहां बैठे थे. दीपक धीमान का कहना है कि अगर कोई एक आदमी गलत करता है तो इसका मतलब ये नहीं हो जाता कि सब के सब गलत हैं. इस तरह झूठी व बेसिरपैर की खबरें चलाना उचित नहीं है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ज्ञात हो कि दीपक धीमान दैनिक भास्कर के पंजाब के स्टेट एडिटर होने के साथ-साथ चंडीगढ़ संस्करण के स्थानीय संपादक भी हैं. उनका नाम प्रिंटलाइन में प्रकाशित होता है.

इससे पहले चर्चा थी कि दीपक धीमान को भास्कर प्रबंधन ने आपराधिक मामलों में गिरफ्तार सिटी चीफ रहे संजीव महाजन से संबंधों को लेकर सस्पेंड किया है. दीपक धीमान पर आरोप लग रहे हैं कि वे संजीव महाजन के गलत कार्यों को संरक्षण देते रहे हैं. हालांकि दीपक धीमान ने इन सारे आरोपों को खारिज कर दिया. उनका कहना है कि किसी संस्थान में बहुत सारे लोग होते हैं. कोई एक खराब निकल जाए तो इसका मतलब नहीं कि बाकी लोग भी खराब हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ज्ञात हो कि दैनिक भास्कर ने अपने सिटी चीफ संजीव महाजन को बर्खास्त कर दिया है. संजीव पर एक व्यक्ति को मानसिक रोगी बनाकर उसकी कोठी फर्जीवाड़े के जरिए दूसरे को बेचकर करोड़ों रुपये उगाहने के आरोप हैं. फिलहाल संजीव महाजन पुलिस रिमांड पर हैं.

इस बीच कहा जा रहा है कि दीपक धीमान और संजीव महाजन के रिश्तों को लेकर पुलिस विभाग भी जांच कर रहा है. इस बीच, दैनिक भास्कर ने भी एक आंतरिक जांच प्रारंभ कर दी है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसका पता जांच रिपोर्टों के सामने आने पर ही लग पाएगा.

पर दीपक धीमान तो बिलकुल साफ कहते हैं कि उन्हें सस्पेंड नहीं किया गया है, उन्हें थाने में कभी नहीं बिठाया गया. सारी बातें बेसिरपैर की फैलाई जा रही हैं. इस तरह किसी का चरित्रहनन करना ठीक नहीं है. ऐसी झूठी खबरों से किसी भी व्यक्ति का काफी नुकसान होता है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

संबंधित खबरें-

दल्ला संजीव महाजन का दैनिक भास्कर में संरक्षक कौन है?

कोठी कब्जाने-बेचने में दैनिक भास्कर का सिटी इंचार्ज अरेस्ट

दैनिक भास्कर ने अपने दागी रिपोर्टर को बर्खास्त करने की खबर प्रकाशित की

पत्रकार ने अपराध के पैसे से फोर्ड इंडेवर खरीदी थी, पत्नी के एकाउंट में हर माह आते ढाई लाख रुपये!

Advertisement. Scroll to continue reading.
3 Comments

3 Comments

  1. प्रभु ॐ

    March 7, 2021 at 4:38 pm

    दीपक धीमान बड़े पत्रकार हैं। रणनीतिकार भी। अपने कामकाज में परफेक्ट, टीम को बचाए रखना भी उनकी जिम्मेदारी है। पहले भी दीपक, दर्पण चौधरी व अन्य अपना अखबार निकाल चुके हैं। उनकी योग्यता व अनुभव को देखते हुये दैनिक भास्कर प्रबन्धन ने उन्हें दोवारा बुलाया था। मालिकान से अच्छे संबंधों के कारण ही उन्हें दोबारा बुलाया था। दीपक धीमान का pr गजब का है।

    • Gaurav Sharma

      March 18, 2021 at 10:51 pm

      चल झूठा। कुछ नहीं जानता तू। ब्लैकमेलर्स का इस तरह सार्वजनिक गुणगान नहीं करते। ऐसा उनके कमरों में, घरों में जाकर किया जाता है। सार्वजनिक करने पर या तो खूब गरियाए जाओगे या बुरी तरह जुतियाए जाओगे।

  2. Gaurav Sharma

    March 7, 2021 at 5:54 pm

    करीब 10 वर्ष पहले दैनिक भास्कर चंडीगढ़ की एक तिकड़ी रातोंरात संस्थान से एकसाथ इस्तीफा दे देती है। अगले ही दिन चुनौतीभरे तेवर से ऐलान करती है कि अब शहर में एक सांध्य अखबार आएगा जो भास्कर समेत तमाम दैनिक अखबारों को पछाड़ेगा। हुआ भी कुछ ऐसा ही। यह तिकड़ी एक सांध्य या यो कहें कि एक लेट सांध्य लेकर आई। सभी आखबारों के रिपोर्टरों को निठल्ला बना दिया। सभी सांध्य में प्रकाशित खबरों को अपने ढंग से चेपने लगे। सभी रिपोर्टर अपाहिज हो चुके थे। बात भास्कर मैनेजमेंट तक पहुंची और टेबल टॉक शुरू हुई। शर्तों का आदान-प्रदान हुआ और आखिरी नतीजा इस तिकड़ी के पक्ष में आया।
    तिकड़ी थी दीपक धीमान, संजीव महाजन और दर्पण चौधरी की और नतीजा रहा कि दीपक धीमान को स्टेट हैड के साथ-साथ चंडीगढ़ संस्करण का संपादक बनाया गया, संजीव महाजन को सीनियर रिपोर्टर की जगह से उठाकर सिटी हैड बनाया गया और दर्पण चौधरी को भी लगभग सिटी हैड वाली ही पॉवर दे दी गई।
    महाजन को धीमान का संरक्षण मिलना अगर कन्फर्म हो भी जाता है तो हैरानी ज़रा भी नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement