भोलानाथ शर्मा ने नई पारी की शुरुआत भास्कर समूह के साथ की है. उन्होंने भास्कर के लखनऊ (यूपी) के ऑनलाइन एडिशन में बतौर सब एडिटर काम संभाल लिया है.
मथुरा के वरिष्ठ पत्रकार मोहन श्याम शर्मा बने अमर उजाला टीवी मथुरा के ब्यूरो चीफ. मोहन श्याम शर्मा पिछले करीब 20 साल से अधिक समय से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं.
जयपुर से खबर है कि पूजा मोहन पाण्डेय का A1TV से मोहभंग हो चुका है. एंकर पूजा मोहन पाण्डेय ने, A1TV का साथ छोड़ दिया है. अब नई पारी की शुरुआत IBA News Network के साथ कर चुकी हैं. वे First India News में भी काम कर चुकी हैं.
दैनिक जागरण कुरुक्षेत्र के ब्यूरो चीफ बृजेश द्विवेदी का तबादला हो गया है. बृजेश पहले पानीपत में थे. बाद में उन्हें कुरुक्षेत्र भेजा गया. अब वे यमुनानगर में देंगे सेवाएं. दैनिक जागरण के पिपली से संवाद सहयोगी बाबूराम तुषार जगमार्ग में ब्यूरो चीफ कुरुक्षेत्र नियुक्त हो गए हैं. पंजाब केसरी में कार्य कर रहे डॉ राजेश वधवा आज समाज के नए ब्यूरो चीफ का कार्यभार संभाल रहे हैं. आज समाज को छोड़कर विनोद चौधरी ने जागरण में बतौर संवादाता चार्ज संभाल लिया है.