साप्ताहिक बिरसा वाणी अखबार ने प्रारंभ की दैनिक समाचार पत्र के रूप में अपनी यात्रा. दैनिक हिन्दुस्तान के राजनीतिक संपादक चंदन मिश्र इस अखबार के प्रधान संपादक बनाए गए हैं. प्रभात खबर, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान के एक दर्जन से अधिक पत्रकारों को साथ लेकर बिहार एवं झारखण्ड से कई संस्करणों का हो रहा है प्रकाशन.
बिहार से भागलपुर के बाद पटना से प्रकाशित करने की तैयारी चल रही है. झारखण्ड से रांची और धनबाद से हो रहा है प्रकाशित.
बिरसा वाणी से कई मीडियाकर्मी जुड़ गए हैं. जुड़ने वाले लोगों में दैनिक हिन्दुस्तान के सब एडिटर दिनेश कुमार शर्मा एवं मिलन सिंह, प्रभात खबर के सीनियर सब एडिटर शिव कुमार सिंह, दैनिक जागरण के साहिबगंज ब्यूरो राजेंद्र पाठक,सब एडिटर भरत कुमार, दैनिक आवाज़ से सुनील कुमार, दैनिक हिन्दुस्तान के मार्केटिंग प्रमुख सुभाष पाठक, दैनिक जागरण के विज्ञापन से जुड़े राजेश पांडेय प्रमुख हैं.
दैनिक बिरसा वाणी का प्रकाशन झारखण्ड के रांची एवं धनबाद के साथ बिहार से भागलपुर से किया जा रहा है. पटना और लखनऊ से प्रकाशित करने की तैयारी चल रही है.