Ravish Kumar : बीजेपी सभी रेड्डी बंधुओं की मां है- यह बयान रेड्डी बंधुओं में से एक सोमशेखर रेड्डी ने कहा है। बीजेपी खनन माफ़ियाओं की माँ हो सकती है, हमें उसकी इस उदारता का ज्ञान नहीं था। बड़े भाई जी जनार्दन रेड्डी बेल्लारी के बगल वाले ज़िले में बीजेपी के लिए रोड शो कर रहे हैं।
वे ज़मानत पर हैं और बेल्लारी में प्रवेश नहीं कर सकते इसलिए अपने मित्र और बीजेपी के उम्मीदवार वी श्रीरामुलु का प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कहते हैं वे प्रचार नहीं कर रहे हैं। जबकि कोई भी बड़े रेड्डी को प्रचार करते देख सकता है और वो भी बीजेपी के झंडे के साथ। चुनाव में जीत ही सब है।
रेड्डी बंधुओं के यहां नोटबंदी के तुरंत बाद शादी हुई थी। सोना और नोट बरसा था। बीजेपी पुत्र खनन माफ़ियाओं की शान में आयकर विभाग और ईडी और सीबीआई को तुरंत तेजस्वी यादव के यहां छापे मारना चाहिए ताकि गोदी मीडिया का ध्यान रेड्डी बंधुओं से हटा कर तेजस्वी पर शिफ़्ट किया जा सके।
एनडीटीवी के चर्चित पत्रकार रवीश कुमार की fb वॉल से.