इंडिया टुडे नामक अंग्रेजी टीवी चैनल, जो नाम से ही जाहिर है कि इंडिया टुडे समूह यानि आजतक वाले अरुण पुरी का अंग्रेजी न्यूज चैनल है, आज दिन भर चर्चाओं में रहा. यह चर्चा इसकी एक भयंकर गलती के कारण हुई. इसने गलती क्या की है, उसे आप खुद इन उपर-नीचे दिए गए स्क्रीनशाट्स के जरिए देख जान सकते हैं…