बुंदेलखंड के महोबा जनपद में एबीपी गंगा न्यूज चैनल के रिपोर्टर ब्रजेन्द्र राजपूत पर पर उनके परिवार की महिला ने कई आरोप लगाए हैं. ब्रजेन्द्र राजपूत के भाई शशीकांत का विवाह रीमा (बदला हुआ नाम) से 2014 में हुआ था. रीमा का कहना है कि उनके पति शिक्षा विभाग में अध्यापक हैं. वे घर से दूर रहते हैं.
रीमा के मुताबिक ब्रजेन्द्र राजपूत दहेज के लिए परेशान करता है. साथ ही लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए दबाव बनाता है. जब रीमा ने इनकार किया तो ब्रजेन्द्र ने उसे मायके भिजवा दिया. वो अपनी मासूम बच्ची को साथ लेकर न्याय के लिए भटक रही है. रीमा का कहना है कि उसने ब्रजेन्द्र की बात नहीं मानी तो उसने पति से ही अलग करा दिया और घर तोड़ दिया.
रीमा ने इस प्रकरण पर अपनी आपबीती मीडिया के कई लोगों को सुनाई है. इससे संबंधित वीडियो भड़ास के पास भी है.
इस प्रकरण पर पढ़ें ब्रजेंद्र राजपूत का पक्ष-