यशवंत सिंह-
एक परिचित की कार चोरी हो गई ग़ाज़ियाबाद के उनके घर के सामने से। नई कार थी। सारा सिस्टम तामझाम लगा रखा था गाड़ी में कि चोरी किसी हाल में न हो।
पर चोर एक कार से आए।
दस मिनट रुके।
फिर दो कार से गए।
पुलिस कार चोरों को तभी पकड़ती है जब किसी अपने बॉस या किसी vvip की गाड़ी चोरी हो जाए। वरना पुलिस का कार चोरों से याराना रहता है।
आप कार मालिक हैं तो सावधान हो सकते हैं। ये वीडियो इसमें थोड़ी मदद कर सकता है।
एंटी थेफ़्ट सिस्टम दस मिनट में हैक कर नई कार उड़ा ले गए चोर, देखें Live
https://youtu.be/MZ7CH6xjOUE