Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

‘केअर’ घटिया है, अब किस कंपनी से हेल्थ इंश्योरेंस लूं?

Yashwant Singh-

मैं हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी बदलना चाहता हूँ। केयर ने प्रीमियम काफ़ी बढ़ा दिया है। एक जेन्युइन क्लेम को रिजेक्ट भी कर दिया। इसलिए केयर से मेरा मोहभंग हो चुका है। किस कंपनी की अब शरण ली जाये?

मेरे कहने से जिन जिन ने केयर में हेल्थ बीमा कराया था, वे अब कंपनी बदलने के लिए स्वतंत्र हैं। जब मेरा निजी अनुभव ही ख़राब रहा तो दूसरों को कैसे इससे जुड़े रहने के लिए कह सकता हूँ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस एफबी पोस्ट पर आईं कुछ प्रमुख प्रतिक्रियाएं यूं हैं-

Arun Srivastava
अधिकतर कंपनियों का यही हाल है मैंने हार्ट की बाईपास सर्जरी कराई। बिल आदि भेज दिये, बार बार आब्जेक्शन का समाधान किया फिर भी खर्चा नहीं मिला। SBI छोड़ स्टार हेल्थ की पालिसी ली थी अब क्या करूं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

महक सिंह तरार
किसी का भी लो आपका कटना ही है। बस बचने के दो समाधान है या तो एक कोआपरेटिव बनाकर IRDA का लाइसेंस ले लीजिये रूरल का। उसमें पैसा भी कूटिये व इलाज भी फ्री। या फिर सरकार की माँ बहन मिलाकर एक कर दो की सरकारी हेल्थ केयर में इन्वेस्ट करे। वरना भारत अमेरिका की राह पर है जहां इंसान रोटी ख़ाना छोड़ सकता है, भीख पर ज़िंदा रह सकता है पर रिस्क कवर के बिना जीवन नही है.

Raj Shekhar
सरकारी कंपनियां ही बेहतर हैं। प्राइवेट कंपनी के चक्कर में ना पड़े। कुछ प्राइवेट कंपनी ऐसी है जो क्लेम कैंसिल करवाने के लिए डॉक्टर को घूस देती हैं। डॉक्टर ऐसा कुछ लिख देता है कि कैंसिल हो जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Yashwant Singh
सरकारी में किसे प्रेफर किया जाए

Raj Shekhar
मेरे पास iffco tokio की पॉलिसी है। दो बार जरूरत पड़ी। लगभग पूरा भुगतान हुआ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Santosh R. Samdariya
मेरी नजर में केयर सबसे घटिया कंपनी है।

Shashi Singh
पिछले दस साल में आपने कितनी बार इंश्योरेंस का इस्तेमाल किया? इसकी तुलना में कम्पनी को कितना प्रीमियम दिया? तुलना करके देखिये। संभव हो तो उस रक़म को परिवार के हेल्थ के लिए किसी अच्छे फंड में SIP कर दीजिए। मुमकिन है ये ज़्यादा बड़ी सुरक्षा दे जाए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Alok Singh
यही सलाह शशि भाई मुझे भी किसी शुभ चिंतक ने दी थी , और अब लग रहा यही बेस्ट है ।

Anjule
शशि भाई ये एक अच्छी रणनीति और सलाह हो सकती है… मुझे लगता है इसपर खुद गम्भीरता से काम करने की जरूरत है

Advertisement. Scroll to continue reading.

Prabhat Tripathi
कोई भी लीजिए, पॉलिसी डॉक्यूमेंट जरूर पूरा पढ़ लीजिएगा। पॉलिसी डॉक्यूमेंट उसे खरीदने के पहले भी पढ़ सकते है।

Yogesh Insaan
सब कंपनी एक जैसी हैं कुछेक सरकारी को छोड़कर

Advertisement. Scroll to continue reading.

Himanshu Kumar
एसबीआई लाइफ, थोड़ा लेंदी है लेकिन क्लेम रिजेक्शन के चांसेज बहुत कम हैं

Satyendra PS
मेरा अनुभव है कि इन्श्योरेंस इस सरकार की सबसे बड़ी लूट है। अभी तक जितना इसन्श्योरेस क्लेम किया है, कम्पनियां पैसे देने में रुला मारती हैं। सबसे बड़ी डकैती कृषि बीमा है जिसमे प्रीमियम किसी संघी टीपीए को सरकार भरती है और उस टीपीए को भुगतान किसी को नहीं देना होता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Riyaz Ahmed
25% प्रीमियम बढ़ते ही मैंने तो अपनी हेल्थ पॉलिसी withdraw कर ली.. इतने पैसे हर साल पोस्ट ऑफिस मैं डाल देता हूं.. कम से कम अपना पैसा सेफ तो रहेगा जरूरत पड़ने पर काम आ सकता है, इन लुटेरों को क्यूं दें, पत्नी का जेनुअन क्लेम भी रिजेक्ट कर दिया था और बड़ी मशक्कत के बाद औने पौने पैसे मिले..।

Ravi Batra
बहुत सोच के policy port करना. भाई यह सभी Health insurance कंपनिया fraud हैं. बोलती कुछ हैं और हॉस्पिटल वाले उसको मानते नहीं. बाद में बोलते हमने लिख हुआ है,आप की गलती है, पढ लो. कौन पढता है. बातो में ही फंस जाता है. जो पॉलिसी 4 हजार में होती थी अब 20 हजार के आसपास पहुंच गई.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Vishal Sharma
मुझे अपनी माँ का जेन्युइन क्लेम medibuddy से लेने में 3 महीने लगे। सारे डॉक्युमेंट्स दो दो बार मुझसे माँगे और एक बार उनका बंदा ख़ुद जाकर लाया, फिर भी एक बार को रिजेक्ट कर दिया, लेकिन मैंने भी घिस डाला उनको और क्लेम लेकर ही माना। हालाँकि काफ़ी पैसा फिर भी काट कर दिया।

Madhvendra Kumar
Premium उम्र के ब्रैकेट के हिसाब से हर कंपनी में बढ़ता है| 18 से 35 साल 36 से 45 साल 46 से 50 साल 51 से 55 साल 56 से 60 साल 61 से 65 साल 66 से 75 साल 76 100 साल उम्र तक बढ़ता है 10%हर बार| इस बार COVID की वज़ह से IRDA ने25% तक की बढ़ोतरी की अनुमति दी इसलिये बढ़ गया

Advertisement. Scroll to continue reading.

Santosh Tiwari
वैसे मैं एडवाइजर तो नहीं हूं भैया मगर व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि आप Neva Bupa या Star के साथ जा सकते हैं। दोनों ही सही हैं Neva Bupa का प्रीमियम बजट में आ जाना चाहिए…

Divyanshi Srivastava
आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ के लिए गाज़ीपुर का लगा दीजिए प्रीमियम कम हो जायेगा किसी भी कम्पनी का हो

Advertisement. Scroll to continue reading.

Ambika Tripathi
Nibabupa से भी मत कराइएगा हमारा क्लेम सारे डाक्यूमेंट लेने के बाद यहाँ तक कि इनका सर्वेयर टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुम्बई में जाकर भौतिक सत्यापन करने के बाद भी रिजेक्ट कर दिया

Abhi K Sharma
Star health नहीं लेना है बस।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Shashi Singh
पिछले दस साल में आपने कितनी बार इंश्योरेंस का इस्तेमाल किया? इसकी तुलना में कम्पनी को कितना प्रीमियम दिया? तुलना करके देखिये। संभव हो तो उस रक़म को परिवार के हेल्थ के लिए किसी अच्छे फंड में SIP कर दीजिए। मुमकिन है ये ज़्यादा बड़ी सुरक्षा दे जाए।

Girijesh Kumar– सेक्शन 80D के तहत अपने और पत्नी बच्चों के मेडिकल इंश्योरेंस पर टैक्स छूट मैक्सिमम 25,000 रुपए है. नतीजतन सैलरीड क्लास के ज़्यादातर लोग पॉलिसी ऐसी लेते हैं जिसका एन्युअल प्रीमियम 25 हज़ार के आस-पास हो. मोटे तौर पर देखें तो ये प्रीमियम बचाकर हम 10 साल में 2.5 लाख रुपए जोड़ लेंगे. इसकी SIP करके अगर हमने 4-5 लाख भी बना लिए तो भी किसी निजी अस्पताल पहुँचने पर ये रक़म छोटी पड़ सकती है. इसलिए SIP का पुरज़ोर हिमायती होने के बावजूद मेरा मानना है कि हेल्थ इंश्योरेंस भी लेकर रखना चाहिए

Advertisement. Scroll to continue reading.

Brijesh Chauhan
Go digit भी एक बार चेक करो

Rakesh Kumar
सर जी सारी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी बस इतना चाहती है कि किसी भी तरह करके बस क्लेम कैंसल हो जाए।कोई क्लू बहाना खोज के कैंसल कर देते है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Dhiraj Kumar Singh
हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी तो इतना फ्रॉड कर रही है कि सब कुछ सही होने के बाद 2 महीने से ज्यादा टाइम के बाद बताया कि आपको एडमिट नही होना चाहिए था इसीलिए आपका क्लेम रिजेक्ट किया जाता है । अपने फॉलोवर्स को बताइये सर की niva bupa से भी दूर रहे । और उससे ज्यादा तो पालिसी बाजार से भी । दो के दोनों ही बेहद घटिया तरीके से कस्टमर को डील करते है । मेरे पास प्रूफ है। अब इनको कौन बताये कि ये कौन डिसाइड करेगा कि एडमिट होना है या नहीं। ये तो डॉक्टर बताएगा, न कि पेशेट बताएगा । बस रिजेक्ट करने के लिए कुछ भी वजह बता देते हैं और वो भी तब जब 4 साल में पहली बार क्लेम किया था।

Prateek Abhay
प्रीमियम लगभग सभी कम्पनियों ने 70% तक बढा दिए हैं…रही क्लेम की बात तो उसके लिए जिस एजेंट से पॉलिसी ली थी, उस से कहिये…

Advertisement. Scroll to continue reading.

Gagana Sethi
फिक्स प्रीमियम वाली लें

Advertisement. Scroll to continue reading.
20 Comments

20 Comments

  1. B SURYA RAO

    August 13, 2023 at 8:06 am

    स्टार हो या केयर, कोई भी हैल्थ इंसुरेंस कंपनी आसानी से पैसे नहीं देती, पीछे पड़ना पड़ता है। मैंने स्टार से एक क्लेम हेतू बीमा लोकपाल तक गया था तब जाकर पैसा मिला। कोशिश होनी चाहिए कि हम नेटवर्किंग हॉस्पिटल में इलाज कराएं जहां कुल खर्च का एक बड़ा भाग हॉस्पिटल स्वयं क्लेम करता है, सिर्फ Pre-hospitalisation and Post-hospitalisation और जो कुछ टेस्ट बाहर से कराते हैं उस का ही क्लेम करना पड़ता है।
    जहां तक प्रीमियम की बढ़ोत्तरी की बात है तो इस पर सरकार भी उदासीन है वरना हैल्थ पॉलिसी पर 18% जी इस टी नहीं लेती।

    • Padam kumar jain

      August 13, 2023 at 10:19 pm

      Mera post kyon delete kar diya

      • neeraj katiyar

        August 17, 2023 at 10:16 pm

        care ek ghatiya policy co. hai maine sabhi document 3 baar deposit kiye fir mera claim reject kr diya

    • Jyoti

      August 14, 2023 at 7:42 pm

      Nhi asa nhi h care is the best meri puri family k claim asani se settle hogya .

    • Sudhakar Singhal

      August 17, 2023 at 6:11 pm

      There should not be GST on the health insurance.

  2. Harbhajan Singh Anand

    August 13, 2023 at 11:08 am

    Gagana Sethi k jawab me Fix premium kewal ACCIDENT OR LIFE INSURANCE ME HOTA HAI ,
    Woh bhi policy lenay k time age kya hai , us par depend hai,

    Health insurance me premium age slab k hisab se,product benefit k hisab se hota hai

    • Chandrashekhar Kushwaha

      August 14, 2023 at 7:05 am

      We have fix premium health insurance
      Contact 9958285999 Renewbuy.com

      • Pravin tanna

        August 15, 2023 at 12:21 pm

        Star health insurance & allies company limited ka senior citizen plan ka premium calculation same Hai for every age slab aur Kabhi bhi badhta nahi hai

  3. OP upadhyay

    August 13, 2023 at 11:58 am

    Care Wale to chor he

    • Perceptive Advisory Services

      August 13, 2023 at 7:36 pm

      Koi bhi Health insurance company galat nahi hoti hai. Policy lete samay ham ya hamara agent Sare option ko NO kar dete hai.

  4. Tuhin Das

    August 13, 2023 at 12:55 pm

    It depends on experience, whether you get the claim on time or not. I have shared my recent experience. Just before a month, my sister in law got admitted in CMC Vellore for spinal surgery, spent 7 days, exact cost was 2,88,500/. Then just after 7 days her 2 years daughter was admitted for a surgery in the same hospital, exact cost was 1,10,700/. Both claim was settled on cashless basis, only 2/ had to pay. The good thing we did, in the month of March, 2023, we took the health policy, name ReAssure 2.0 from Niva Bupa Health Insurance . Just think from our end, how blessed & lucky we were. So my suggestion would be , you should have a right policy. Lots of friends are suggesting, to take mutual fund or any other investments or savings instead of taking health insurance. I think, it’s not a proper way. Insurance provide security from any unforeseen events which can be occurred any time. That time my savings or investment might be not enough to cope with . So my request to my all friends, both Investment & Insurance are required. Both are necessary in our life.

    • Sudhakar Singhal

      August 17, 2023 at 6:16 pm

      Insurance protects you from financial uncertainties.
      A term plan must be taken by every head of the family.

  5. Sunshine

    August 13, 2023 at 1:36 pm

    जब भी कोई भी हेल्थ पॉलिसी पोर्ट करें,या,नई हेल्थ पॉलिसी लें,तो उस समय अपनी सभी पुरानी बीमारी,,पुरानी चोट,एक्सीडेंट,का पूर्ण विवरण अवश्य दें,क्लेम रिजेक्शन के चांस लगभग खत्म हो जाएंगे

  6. Jitender Sharma

    August 13, 2023 at 2:36 pm

    Insurance is important than earning and saving ..

    Buy insurance before plan saving , this help financial ,peace of mind , and security.

    Contact me any time for

    Motor insurance

    Office , home insurance

    Health Insurance

    -New insurance
    -Port insurance
    -Change agent for better services
    -Insurance for heart patients,
    -Insurance for diabetics insuline patients

    International Travel Insurance

    Group / Individual Accidental Insurance

    Call – 98-91-99-79-89

  7. Ahmad khan

    August 13, 2023 at 4:39 pm

    जब भी कोई भी हेल्थ पॉलिसी पोर्ट करें,या,नई हेल्थ पॉलिसी लें,तो उस समय अपनी सभी पुरानी बीमारी,,पुरानी चोट,एक्सीडेंट,का पूर्ण विवरण अवश्य दें,क्लेम रिजेक्शन के चांस लगभग खत्म हो जाएंगे

    If any query related insurance please contact me
    9005431600

  8. Neeraj

    August 13, 2023 at 6:08 pm

    Ye baat sahi hai i am health & life insurnace fiancial planner LIC Of india 9993494415

  9. Padam kumar jain

    August 13, 2023 at 9:39 pm

    Dear sir,
    Health insurance company के बारे में आप सभी का अनुभव पढ़ा। Claim नहीं मिलने से और बेवजह परेशान करने से किसी भी Health insurance company पर नाराज़ होना स्वाभाविक है। परन्तु जो कुछ मेरे समझ में आया,वो यह कि ज्यादातर Health insurance & Health insurance company के बारे में जानकारी कम रखते हैं।
    आपने जिस Agent के माध्यम से policy ली है, क्या वह Health product की पूरी जानकारी रखता है ? क्या उसने proposal form में कम्पनी को सही व सम्पूर्ण जानकारी filled की है ? क्या उसने आपकी जरूरत के अनुसार coverage वाला Health insurance दिया है ? तथा साथ ही किसी भी परिस्थिति में कम्पनी के Head office में Direct बात करके claim को time पर fast prosess कराने की क्षमता रखता है। यदि ये गुण नहीं है तो,हम सभी ऐसे ही परेशान होते रहेंगे।
    Bajaj Allianz general insurance company के पास बेहतरीन features वाले product है। और customer service बेहतरीन है। एक बार product जरूर देखिए।
    8827499509 पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

  10. Pramod Joshi

    August 13, 2023 at 10:50 pm

    No company can deny your genuine claim as per IRDAI law. If you are not satisfied you can go to higher authority. For any further assistance across India one can contact me +91 9323807337 Pramod Joshi having an experience since 1979.

  11. PUSHKAR SINHA

    August 14, 2023 at 5:37 am

    I have very good experience with both TVS Sundaram and Niva Bupa. I had TVS Sundaram since 2012. Took claim for my Gall Bladder operation in 2018. Kailash hospital did not have cashless treatment agreement with TVS Sundram. I paid around 85,000/ for operation and other expenses and around 8000/- for pre-post hospitalisation (3 mpnths) . I was reimbursrd entire 93,000/- within 20 days. In 2019 suddenly TVS Sundaram increased the premium to 38,000 from 13000/- for 2 lakh rupees (for family of 4 with the most aged persons being 55 and 50 plus) due to some govt policy. I shifted to MaxBupa, now Niva Bupa. Premium was 39,000/-for 5 lakh. If no claim maximum expenses was to increase 2.5 lakh over 5 lakh for two years upto 10 lakhs for which insurance was taken. In 2021 my wife was down with dengue. Kailash did not have cashless agreement with Niva Bupa. We spent around 60,000/- on Treatment for 5 -day stay in hospital. Entire amount was reimburse withon 20 days. In 2022 I was down with dengue. Now Kailash hospital had cashless system with Niva Bupa. Again the total cost for 5 -day hospitalisation was around 60,000/- including pre and post hospitalisation expenses. We paid zero amount in Kailash hospital and pre and post hospitalisation expenses also came 100℅ after claim.
    This week my son had a fracture in wrist bone. Total expenses at Kailash was 1 Lakh, 71 thousand with a metal band. Kailash still has cashless system with Niva Bupa. 1 lakh 51 thousand was reimbursed. The hospital gave 17,000/- rebate. I had to pay only 2500/- for certain expenses which were not covered. If I did not have Niva Bupa health insurance then I would have to cough up entire 1.72 lakh rupees from my savings. My son was discharged today (13.8.2023) from Kailash hospital.
    One should have good health insurance policy always. It really helps. At least, my experience is really good though it would have been better if the insurance was not used . You cannot get this ultra modern treatment in government hospitals. Even if the intention of government is good, certain officials and doctors deliberately make a situation tjhat you have to shift to a private hospital.. They ensure in government hospitsls that certain high end machines remain unused due to some small parts unavailable.

  12. Nitish Mantri

    August 18, 2023 at 8:51 pm

    If you all want best claim settlement than feel free to contact me on 8770769933.
    We are a Financial advisor and doing Health Insurance policy since last 10 years and we are having 100% claim settlement ratio.
    Rest your choice.
    Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement