लखनऊ : प्रदेश के मीडिया कर्मियों को आठ और नौ अप्रैल को कोरोना टीका लगाए जाने के लिए आदेश निर्गत किया गया है। 45 साल से ऊपर के मीडिया कर्मियों को ये टीका इन तारीख़ों को लगाए जाने के लिए प्रेरित करने की बात इस आदेश में उल्लखित है।
देखें-
इस बीच खबर है कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बावजूद यूपी के महानिदेशक स्वास्थ्य और एक आईपीएस अफ़सर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इनके अलावा मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।