“दलित दस्तक” मैग्जीन ने अपने प्रकाशन के पांच वर्ष पूरे कर लिए हैं। मैग्जीन के संस्थापक और संपादक अशोक दास का कहना है- ”पांच साल पूरा होना हमारे लिए एक विशेष मौका है। इसी मौके पर हम आगामी 24 जून, 2017 को कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं। आप सभी से निवेदन है कि कृपया इस मौके पर पहुंच कर हमारा उत्साहवर्धन करें और बहुजन मीडिया की स्थापना में मदद करें।”
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है–
तारीख और समय : 24 जून, दिन शनिवार, दोपहर 2 बजे से
स्थान- मावलंकर हॉल (कंस्टीट्यूशन क्लब), दिल्ली
विषयः अपनी मीडिया के पांच साल और बहुजन आंदोलन
अतिथिगणः उर्मिलेश (वरिष्ठ पत्रकार), प्रो. विवेक कुमार (समाजशास्त्री एवं चिंतक, जेएनयू), आनंद श्रीकृष्ण (साहित्यकार एवं बौद्ध चिंतक), शांति स्वरूप बौद्ध (बौद्ध चिंतक)
प्रवेश : नि:शुल्क
संपर्क- 9013942612