लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की गयी दरोगा भर्ती परीक्षा की कथित अनियमितता के सम्बन्ध में अभ्यर्थी कृष्ण मोहन सिंह और 4 अन्य ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की है.
याची की अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने बताया कि याचिका में प्रारंभिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में बैठाने, परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी नहीं होने, कई छात्रों को वस्तुनिष्ठ हिंदी में 90 से अधिक अंक मिलने, सफेदा का व्यापक प्रयोग होने, कट-ऑफ के नीचे वालों के चयनित और ऊपर के कुछ लोगों के बाहर होने सहित तमाम अनियमितताएं बतायी गयी हैं.
उन्होंने कहा कि याचिका में राजनैतिक और पैसे के बल पर चयन होने का भी आरोप लगाया गया है और 10 से 20 लाख रुपये के बीच घूसखोरी की बात कही गयी है. प्रदेश के कुछ चुनिन्दा जनपदों से ही बड़ी संख्या में चयन के आरोप लगे हैं.