Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

बच्चों की तरह खुश होना किसी को सीखना हो तो वह हृदयनाथ मंगेशकर से मिले और सीखे

IMG 2202

हृदयनाथ मंगेशकर जब लखनऊ जैसी जगह आते हैं तो इस उम्मीद में कि कम से कम यहां तो हिंदी सुनने को मिलेगी। हिंदी मतलब शुद्ध हिंदी। पर उन की यह भूख यहां आ कर भी पूरी नहीं होती। वह चकित होते हैं कि यहां भी बंबइया हिंदी सुनने को मिलती है। अब उन्हें क्या बताएं कि क्या फ़िल्म, क्या टीवी, क्या अख़बार और क्या बाज़ार, क्या स्कूल, क्या कालेज और क्या यूनिवर्सिटी हर किसी ने हिंदी की हेठी करने की ठान रखी है तो उन्हें कैसे कहीं शुद्ध हिंदी या अच्छी हिंदी सुनने को मिलेगी? हर बार की तरह इस बार भी उन्हों ने अपना यह दुःख दुहराया।

IMG 2202

IMG 2202

हृदयनाथ मंगेशकर जब लखनऊ जैसी जगह आते हैं तो इस उम्मीद में कि कम से कम यहां तो हिंदी सुनने को मिलेगी। हिंदी मतलब शुद्ध हिंदी। पर उन की यह भूख यहां आ कर भी पूरी नहीं होती। वह चकित होते हैं कि यहां भी बंबइया हिंदी सुनने को मिलती है। अब उन्हें क्या बताएं कि क्या फ़िल्म, क्या टीवी, क्या अख़बार और क्या बाज़ार, क्या स्कूल, क्या कालेज और क्या यूनिवर्सिटी हर किसी ने हिंदी की हेठी करने की ठान रखी है तो उन्हें कैसे कहीं शुद्ध हिंदी या अच्छी हिंदी सुनने को मिलेगी? हर बार की तरह इस बार भी उन्हों ने अपना यह दुःख दुहराया।

हालांकि इस बार कुछ पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के चलते उन से फुर्सत से मुलाक़ात संभव नहीं बन पाई। पर कार्यक्रम के दौरान उन से मंच पर ही मुलाक़ात हुई। उन्हें तब की मुलाकात की याद दिलाई। पिछली दफ़ा जब वह आए थे लखनऊ तो उन के साथ दो तीन दिन बैठकी होती रही थी। तब उन से एक इंटरव्यू भी किया था। जो नया ज्ञानोदय में तब छपा था। यह 2012 की बात है। बाद में जब 2013 में इंटरव्यू की किताब कुछ मुलाकातें, कुछ बातें छपी तो उस में हृदयनाथ मंगेशकर का वह इंटरव्यू भी छपा। बल्कि इस किताब का बिस्मिल्ला ही उन के इंटरव्यू से ही हुआ है। कुल पचास इंटरव्यू हैं इस किताब में। पर संयोग यह कि हृदयनाथ मंगेशकर के साथ ही लता मंगेशकर और आशा भोंसले का इंटरव्यू भी है इस किताब में।

Advertisement. Scroll to continue reading.

किताब देते हुए जब यह बात बताई मैं ने हृदयनाथ जी को तो वह बच्चों की तरह खुश हो गए। बोले, ‘किताब मुझे भी दीजिए, दीदी को भी दिखाऊंगा!’ मैं ने कहा कि, ‘यह  किताब तो मैं आप को देने ही के लिए लाया हूं।’ तो वह और खुश हो गए। सच छोटी-छोटी बात पर भी बच्चों की तरह खुश होना किसी को सीखना हो तो वह हृदयनाथ मंगेशकर से मिले और सीखे।

कुछ मुलाकातें, कुछ बातें

Advertisement. Scroll to continue reading.

[संगीत, सिनेमा, थिएटर और साहित्य से जुड़े लोगों के इंटरव्यू]

‘भेड़िया गुर्राता है/ तुम मशाल जलाओ/ उस में और तुम में यही बुनियादी फ़र्क है/ भेड़िया मशाल नहीं जला सकता।’ सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की इस कविता की मशाल अब किस कदर मोमबत्ती में तब्दील हो गई है। यह देखना और महसूस करना बहुत ही तकलीफ़देह है। गुस्सा और विरोध किस तरह रिरियाहट में बदल गया है कि लोग मशाल जला कर भेड़िये को डराने के बजाय मोमबत्ती जला कर समझते हैं कि भेड़िया डर जाएगा। प्रतिपक्ष जैसे भूमिगत है कि जल समाधि ले चुका है, कहना कठिन है। ऐसे में किसी से सवाल पूछना भी साहस नहीं दुस्साहस जैसा लगता है। सवाल के नाम पर जिस तरह की रिरियाहट या मिमियाहट मीडिया में दिखती है वह स्तब्धकारी है। सवाल पूछने का मतलब जवाब देने वाले का ईगो मसाज हो गया है। उस की जी हुजूरी हो गई है। ऐसे त्रासद समय में तमाम लोगों के लिए गए इंटरव्यू पुस्तक रूप में पढ़ना आह्लादकारी तो है ही, व्यवस्था के खि़लाफ़ मशाल जलाना भी है। दयानंद पांडेय ने लगभग सभी क्षेत्रों के लोगों से समय-समय पर इंटरव्यू लिए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी, चंद्रशेखर, लालकृष्ण आडवाणी, गोविंदाचार्य, कल्याण सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती से लगायत लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी तक तमाम राजनीतिज्ञों के कई-कई इंटरव्यू लिए हैं। लेकिन इस कही-अनकही में राजनीति और ब्यूरोक्रेसी से जुड़े लोगों के इंटरव्यू शामिल नहीं किए गए हैं। उन की तात्कालिकता को देखते हुए। और कि कला और साहित्य के लोगों से जुड़े सारे इंटरव्यू भी इस पुस्तक में शामिल नहीं हैं। बहुतेरे इंटरव्यू समय से खोजे नहीं जा सके। अमिताभ बच्चन ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि अगले जनम में वह पत्रकार ही बनना चाहते हैं क्यों कि उन के पास पूछने का अधिकार है। अब अलग बात है कि अमिताभ बच्चन भी किसी पत्रकार को कितना और क्या पूछने देते हैं, यह भी एक सुलगता सवाल है। तो ऐसे निर्मम समय में कही-अनकही का प्रकाशन सोए हुए जल में कंकड़ तो डालेगा ही। साथ ही सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता के अर्थ में शायद मशाल भी जलाए। और बताए कि भेड़िया मशाल नहीं जला सकता । और कि मोमबत्ती जला कर भ्रम पालने वालों के मन में भी मशाल सुलगाए और कहे कि मशाल जलाओ! क्यों कि मशाल जलाना भेड़िये की गुर्राहट के खि़लाफ़ सवाल भी है। [किताब के फ्लैप से]

Advertisement. Scroll to continue reading.

 

लेखक दयानंद पांडेय वरिष्ठ पत्रकार और उपन्यासकार हैं. उनसे संपर्क 09415130127, 09335233424 और [email protected] के जरिए किया जा सकता है। यह कहानी उनके ब्‍लॉग सरोकारनामा से साभार ली गयी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement