झारखंड के देवघर से खबर है कि प्रभात खबर अखबार के खिलाफ एक्शन लेने के लिए जिला उपायुक्त ने शासन को पत्र लिख डाला है. इसको लेकर पत्रकारों में नाराजगी है. उपायुक्त देवघर ने पत्र रांची में पदस्थ सूचना सचिव को लिखा है. पत्र में प्रशासन के अनुकूल खबर न लिखने की शिकायत की गई है.
प्रभात खबर देवघर के संपादक संजय मिश्रा ने प्रशासन की इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए इसके खिलाफ एडिटर्स गिल्ड और प्रेस काउंसिल आफ इंडिया को पत्र लिखा है. उन्होंने इस घटनाक्रम को प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया है. इस बीच, दिल्ली के पत्रकार संगठनों ने देवघर प्रशासन की इस प्रेस विरोधी रवैये की निंदा कर केंद्र सरकार को पत्र भेजा है.
प्रेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिशिर सोनी का कहना है कि लोकतंत्र में मीडिया को चौथा खंभा कहा गया है और अगर शासन-प्रशासन के लोग प्रेस को अपने पक्ष में लिखने को बाध्य करेंगे तो यह मीडिया की आजादी पर कुठाराघात है जिसका दूरगामी असर लोकतंत्र की सेहत पर पड़ेगा.