खबर है कि ईटीवी, जबलपुर ब्यूरो से दीपक गंभीर ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों का कहना है कि उनकी एमपी के नए संपादक प्रवीण दुबे से नहीं पट रही थी. नए संपादक प्रवीण दुबे अपनी टीम बनाने में लगे हैं. ज़ी न्यूज़ के स्ट्रिंगर प्रतीक अवस्थी को ज्वाइन कराया है रिपोर्टर के तौर पर. चर्चा है कि प्रतीक अवस्थी को ईटीवी के लिए ठीकठाक बिजनेस जनरेट करने के वास्ते लाया गया है. दीपक गंभीर इलाहाबाद और नोएडा समेत कई जगहों पर कई न्यूज चैनलों में काम कर चुके हैं और प्रतिभाशाली पत्रकार माने जाते हैं.