हरियाणा में अंबाला से प्रकाशित सांध्य हिन्दी दैनिक ‘दिन-प्रतिदिन’ अपने नियमित प्रकाशन के 12वें वर्ष में प्रवेश कर गया। आज (7 मई) को अखबार का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य, खेल एंव युवा मामलों के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शिरकत की और अखबार को निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए समाचार पत्र से जुड़े पत्रकारों को बधाई दी। संपादक राजकुमार ‘सहारा’ ने मंत्री को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डीएन दिवाकर, अनिल दत्ता, रमेश कौशल, निरुपम कुमार, वरिष्ठ समाज सेवी सतपाल ढल, संजीव जैन ‘गोपचा’ विपिन टुटेजा, हेमंत मलहोत्रा, रवि थापर, अखबार से जुड़े पत्रकार नितिन कुमार, नीलेश कुमार, गुलशन के अलावा दर्जनों समाचार पत्रों और इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
One comment on “‘दिन-प्रतिदिन’ का 12वें वर्ष में प्रवेश”
माननीय संपादक महोदय जी!
दिन प्रतिदिन समाचार पत्र
मैं आप के लोक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से अपनी स्वरचित एवं मौलिक कविता का प्रकाशन चाहता हूं।
मैं अपनी रचना को आप तक कैसे पहुंचा सकता हूं? कृपया मार्गदर्शन करने का कष्ट करें।