टीवी और डिजिटल न्यूज़ मीडिया में पिछले तकरीबन एक दशक से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके दिपांशु मदान ने फिल्मी दुनियां में कदम रख लिया है। दिपांशु शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘जर्सी’ से अपने एक्टिंग करियर का आगाज़ कर रहे हैं।
पिछले 10 सालों में ईटीवी भारत, न्यूज़ 18, न्यूज़ 24, आईबीएन7, जिया न्यूज़ और हरियाणा न्यूज़ जैसे चैनलों में खेल पत्रकार के रूप में काम कर चुके दिपांशु मदान क्रिकेट कॉमेनटेटर भी हैं और जर्सी फिल्म में दिपांशु कॉमेनटेटर का ही रोल अदा करते हुए नज़र आएंगे।
भड़ास4 मीडिया से बातचीत के दौरान दिपांशु ने कहा कि “जर्सी फिल्म में एक्टिंग करना मेरे लिए बेहद शानदार रहा, और मुझे लगा नहीं कि मैं पहली बार किसी फिल्म में काम कर रहा हूं, क्योंकि ये किरदार एक कॉमेनटेटर का है जो कि मेरा पेशा भी है, हालांकि चैलेंज ये था कि लाइव कॉमेंट्री के दौरान मैच आपके सामने चल रहा होता है और फिल्म में आपको ये कल्पना करनी पड़ती है।“
दिपांशु ने कुछ ही दिनों पहले निटर सोशल नेटवरकिंग प्राइवेट लिमिटेड में बतौर मैनेजिंग एडिटर ज्वाइन किया है। निटर से पहले दिपांशु के हाथों में ईटीवी भारत की स्पोर्टस टीम की बागडोर थी।