ED के डायरेक्टर को तीन बार एक्सटेंशन देकर मोदी ने जो बिसात बिछाई है, उसका नतीजा सामने है!

Share the news

अजित अंजुम-

ED के डायरेक्टर को तीन बार एक्सटेंशन देकर मोदी ने जो बिसात बिछाई है , उसका नतीजा सामने है . विपक्ष निशाने पर है .
बीजेपी के करीब चार सौ सांसद हैं. तेरह सौ विधायक और दर्जन भर राज्यों में सरकार है . बीजेपी के लिए अमृतकाल चल रहा है . कहीं चवन्नी का भी घोटाला नहीं . तो क्या सब सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र के वारिस हैं ? या बीजेपी के सामने ED गांधी जी के तीन बंदर की तरह है ?

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *