Connect with us

Hi, what are you looking for?

छत्तीसगढ़

इस पत्रकार से थर-थर कांप रही भूपेश बघेल सरकार!

यशवंत सिंह-

मीडिया हाउसों के मालिकों ने जब से अपने अपने संस्थानों को सत्ताओं-सरकारों के सामने गिरवी रख दिया है, तब से इन संस्थानों में काम करने वाले पत्रकारों की वैल्यू बुरी तरह गिरी है. इसके कारण रीढ़ वाले पत्रकारों ने खुद के अपने पोर्टल, यूट्यूब चैनल, अखबार आदि शुरू कर दिया है. लेकिन इन रीढ़ वाले पत्रकारों के तेवर सरकारों को पसंद नहीं आते क्योंकि उनके यहां बाकी बड़े मीडिया संस्थान कुत्ते की तरह पूंछ हिलाते टुकड़े के लिए ताकते बैठे रहते हैं. इसी कारण सरकारें रीढ़ वाले पत्रकारों को सबक सिखाने पर आमादा रहती हैं. लेकिन जब ये रीढ़ वाले पत्रकार जेल भेजे जाने के बाद भी सरकारी सबक नहीं सीख पाते तो सरकारों को डरना पड़ता है. छत्तीसगढ़ उदाहरण है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

यहां सुनील नामदेव नामक पत्रकार से भूपेश बघेल की सरकार थर थर कांप रही है. सुनील नामदेव कभी आजतक न्यूज चैनल में काम करते थे. भूपेश बघेल सरकार ने पहले तो इन्हें आजतक चैनल से निकलवाया. सुनील नामदेव ने जब खुद का पोर्टल और डिजिटल चैनल शुरू कर बेबाक रिपोर्टिंग शुरू की तो सरकार के चहेते अफसरों को मिर्ची लगने लगी. सुनील नामदेव को ढेर सारे फर्जी केसों में फंसाकर जेल भेज दिया गया. उनके घर मकान तोड़ दिए गए.

सुनील नामदेव

पत्रकार सुनील नामदेव जब जेल से छूटकर आए तो सरकार की खबर बिना डरे लेते रहे. इसी बीच ईडी ने छत्तीसगढ़ के उगाही रैकेट पर हमला बोल दिया और सुनील नामदेव को रिपोर्टिंग का सुनहरा मौका मिल गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जिस चहेती अफसर सौम्या चौरसिया ने सुनील नामदेव को प्रताड़ित कराया था, सुनील नामदेव ने सौम्या के ईडी की गिरफ्त में आने के बाद उनके ही सामने जो रिपोर्टिंग की, वह पूरे देश में वायरल हो गया. सुनील नामदेव इस मौके पर निजी खुन्नस भी निकालने से न चूके और रिपोर्टिंग करते करते जजमेंट्ल भी हो गए. उन्होंने सौम्या चौरसिया को भ्रष्टाचारिन और भ्रष्टाचार की मूर्ति समेत न जाने क्या क्या कह दिया. अभी जबकि सब कुछ जांच के दायरे में है और कोर्ट का फैसला आना बाकी है, किसी को भ्रष्टाचारी बता देना उचित नहीं है. लेकिन ये भी कहां उचित है कि किसी पत्रकार को सरकार के खिलाफ कवरेज करने पर उस पर फर्जी मुकदमे लादकर उसे जेल भेज दिया जाए.

वर्तमान में स्थिति ये है कि सुनील नामदेव की सौम्या चौरसिया वाली हालिया रिपोर्टिंग से घबड़ाई छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने दर्जनों पुलिस अफसरों और सैकड़ों पुलिसकर्मियों को सिर्फ इस काम पर लगा दिया है कि सुनील नामदेव किसी भी तरीके से सौम्या चौरसिया की कोर्ट में पेशी के दौरान इनके इर्दगिर्द न पहुंच जाए. सुनील नामदेव जिस अंदाज में ललकारते हुए भूपेश बघेल की खास अफसर की सच्चाई बयान करते है, उसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो जाता है. इसे रोकने के लिए भूपेश बघेल सरकार ने छह डिप्टी एसपी, दर्जन भर थानेदार, कई दर्जन दरोगा, सैकड़ा भर पुलिसकर्मी सुनील नामदेव को रोकने के लिए तैनात करा दिया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुनील नामदेव ज्यों ही कवरेज के लिए अपने घर से निकलते हैं, पुलिस वाले उन्हें रोक देते हैं. ये भी एक तरह से तानाशाही है. लोकतंत्र में आप एक पत्रकार को कवरेज करने से सत्ता की ताकत के बल पर रोक रहे हैं, ये सरासर नाइंसाफी है. सरकार हुजूर पहले तो पत्रकार को फर्जी मामलों में जेल भिजवाते हैं, जब पत्रकार से जेल छूट कर आता है तो उसे कवरेज करने से रोकने के लिए सैकड़ों पुलिस वालों को लगा देते हैं. आखिर एक पत्रकार से छत्तीसगढ़ सरकार को इतना डर क्यों लगता है?

शायद इसी भय के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खास अफसर सौम्या चौरसिया ने कोर्ट में याचिका लगाकर कुछ मीडिया हाउसों और पोर्टलों को कवरेज करने से रोकने की मांग उठाई है.

फिलहाल तो सुनील नामदेव की पत्रकारिता का सिक्का चल रहा है छत्तीसगढ़ में. ये केस उन भ्रष्टाचारी अफसरों और नेताओं के लिए सबक है जो खुद तो अरबों खऱबों की उगाही कराने वाले सिस्टम के मुखिया बने रहते हैं लेकिन जब कोई उनकी खोज खबर छापता है तो उसके दुश्मन बनकर उसे जेल भिजवा देते हैं. वक्त सबका हिसाब कराता है. छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को प्रताड़ित करने वालों का हिसाब थोड़ा जल्दी हो रहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसे भी पढ़ें-

इस पत्रकार ने जेल भिजवाने वाली महिला अफ़सर के ईडी की गिरफ़्त में आने के बाद कैसे निकाली भड़ास, देखें वीडियो

मीडिया को डराने वाली सौम्या चौरसिया ईडी की गिरफ्त में आने के बाद मीडिया से सर्वाधिक भयभीत, देखें उनकी याचिका

ईडी का दावा- सीएम बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया चुनाव फ़ंडिंग के लिए उगाही करती थीं!

पत्रकार सुनील नामदेव के उत्पीड़न का राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब

पत्रकार सुनील नामदेव के खिलाफ इंडिया टुडे वालों ने भी कराया एफआईआर, रायपुर प्रेस क्लब ने जारी किया पत्र

पत्रकार सुनील नामदेव को तो पुलिस वालों ने बुरी तरह फंसा दिया है!

Ips अफ़सर के ख़िलाफ़ खबर लिखने पर छत्तीसगढ़ के पत्रकार सुनील नामदेव गिरफ़्तार

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement