एमपी-राजस्थान में होगा उलटफेर, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में क्या होगा? देखें सी वोटर-एबीपी न्यूज सर्वे

Share the news

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव में लोगों के मूड को जानने के लिए सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए फाइनल ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश और राजस्थान में उलटफेर हो सकता है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत हो सकती है, तो वहीं राजस्थान में बीजेपी बाजी मार सकती है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत हो सकती है. तेलंगाना में कड़े मुकाबले में बीआरएस एक बार फिर आगे निकलती दिख रही है. वहीं मिजोरम में मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा की पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) फिर से सरकार बना सकती है.

मध्य प्रदेश
एबीपी-सी वोटर सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश की सत्ता बीजेपी के हाथों से जा सकती है. यहां की कुल 230
विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 118 से 130 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को यहां 99 से 111 सीटें मिल सकती
हैं. अन्य के खाते में 0 से 2 सीटें जा सकती हैं. राज्य में किसी भी एक पार्टी को सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की
जरूरत होती है. मध्य प्रदेश में वोट शेयर देखें तो कांग्रेस को 45 फीसदी, बीजेपी को 42 फीसदी और अन्य को 13
फीसदी वोट मिल सकते हैं.

राजस्थान में बीजेपी की हो सकती है जीत
कांग्रेस को राजस्थान में झटका लग सकता है. यहां की कुल 200 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 114 से 124 सीटें
मिल सकती हैं. कांग्रेस को 67 से 77 और अन्य को 5 से 13 सीटें मिल सकती हैं. यहां सरकार बनाने के लिए 101
सीटों की जरूरत होती है.राजस्थान में वोट शेयर देखें तो बीजेपी को 45 फीसदी, कांग्रेस को 42 फीसदी और अन्य
को 13 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में फिर बाजी मार सकती है कांग्रेस
एबीपी-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस जीत हासिल कर सकती है. कांग्रेस को
यहां की कुल 90 सीटों में 45 से 51 सीटें मिल सकती है. वहीं बीजेपी के खाते में 36 से 42 सीटें जा सकती हैं. अन्य
को 2 से पांच सीटें मिल सकती है. वोट शेयर देखें तो कांग्रेस को 45 फीसदी, बीजेपी को 43 फीसदी और अन्य को
12 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

तेलंगाना में कांटे की टक्कर
तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस कांटे की टक्कर
दिख रही है. यहां की 119 सीटों में सत्तारूढ़ बीआरएस को 49 से 61 सीटें मिल सकती है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस के
खाते में 43 से 55 सीटें जा सकती हैं. वहीं बीजेपी को 5 से 11 और अन्य को 4 से 10 सीटें मिल सकती है.
राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 60 सीटों की जरूरत होती है. वोट शेयर देखें तो बीआरएस को
41 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी, बीजेपी को 14 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

मिजोरम का हाल
मिजोरम में एक बार फिर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) की सरकार बन सकती है. कुल 40 सीटों में एमएनएफ
को 17 से 21 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 6 से 11 और जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को 10 से 14 सीटें
मिल सकती है. वहीं अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें जा सकती हैं. वोट शेयर की बात करें तो एमएनएफ को 35
फीसदी, कांग्रेस को 30 फीसदी, जेडपीएम को 26 फीसदी और अन्य को 9 वोट मिल सकते हैं.

Methodology:

This opinion poll is based on CVoter Pre Poll CATI (MP, Rajasthan, Chhattisgarh and
Telangana) and Face to Face Interview (Mizoram) conducted among 63,516 people aged 18+
statewide, all confirmed voters.

Survey date: October 9 to November 3

Sample size – Rajasthan: 17534; MP: 28323; Chhattisgarh: 5782; Telangana: 9631; Mizoram: 2246

LS Seats Covered – Rajasthan: 25; MP: 29; Chhattisgarh: 11; Telangana: 17; Mizoram: 1

VS Seats Covered – Rajasthan: 200; MP: 230; Chhattisgarh: 90; Telangana: 119; Mizoram: 40

Margin Of Error (State Level) .+/– 3%

Margin Of Error (Regional Level): .+/– 5%

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *