इटावा (उ.प्र.) : पहले शेर-शेरनी की मौत के बाद अब चार शावकों की जन्म के बाद ही मौत से खिसियाए लॉयन सफारी प्रशासन को लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत और यहां की खबरें लीक करने का आरोप लगा चौकीदार को जमकर पीट दिया।
गौरतलब है कि औरैया का ऋषि यादव छह माह से लॉयन सफारी में चौकीदार के पद पर तैनात है। ऋषि ने आरोप लगाया कि शनिवार रात लखनऊ चिड़ियाघर के डॉक्टर उत्कर्ष शुक्ला, डा. विकास वर्मा व लॉयन सफारी के निदेशक केके सिह का ड्राइवर विपिन भदौरिया उसके कमरे में आए और लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। पीटते हुए उसे केके सिह के आवास में ले गए।
वहां यह कहकर फिर पीटा कि वह मुख्यमंत्री से शावकों की सही देखरेख नहीं किए जाने की शिकायत करता है। करीब दो घंटे तक उसे मुर्गा बनाये रखा और जान से मारने की नीयत से गले में रस्सी का फंदा डाल दिया। चौकीदार जोगरेंद्र सिह व लक्ष्मीचंद्र ने बीच बचाव किया तो उन्हें यह कहते हुए पीटा गया कि अंदर की जानकारी मीडिया को देते हो। ऋषि को अचेत अवस्था में रेंजर-क्यूरेटर एके पांडे जिला अस्पताल ले गए, जहां मेडिकल में 16 चोटें दिखाई गई हैं।