खबर है कि ईटीवी हैदराबाद से एमपी/छत्तीसगढ़ डेस्क के सीनियर कापी एडिटर प्रदीप मिश्रा ने UPTV लखनऊ में ज्वाइन कर लिया है। ईटीवी के सीनियर संपादक रहे बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में UPTV चैनल लखनऊ से पूरे जोर-शोर से लांच होने जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बृजेश मिश्रा के ईटीवी छोड़ते ही ईटीवी में इस्तीफे की झड़ी लगनी शुरू हो गई है। दिसंबर में होने वाले इनक्रीमेंट का कुछ लोग इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद कई सारे लोग ईटीवी छोड़कर यूपीटीवी के हिस्से बन जाएंगे. जानकारी के मुताबिक दिसंबर लास्ट या जनवरी फर्स्ट वीक तक यूपीटीवी लांच कर दिया जाएगा।