लखीमपुर खीरी में कार्यरत टीवी पत्रकार गोपाल गिरि ने R9 टीवी को अलविदा कह दिया है. गोपाल गिरी अब नेशनल चैनल TV9 भारतवर्ष के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे.
इससे पहले गोपाल गिरी रीजनल चैनल नेशनल वॉइस सहित नेशनल चैनल न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया व रामोजी राव के डिजिटल प्लेटफॉर्म ईटीवी भारत में भी काम कर चुके हैं.
उन्होंने डिजिटल चैनल ईटीवी भारत को अलविदा करके अमिताभ अग्निहोत्री के साथ R9 टीवी में काम शुरू किया. इस तरह वे डिजिटल से फिर टीवी में वापस आए. अब उन्हीने R9 के सफर की समाप्ति की सूचना फेसबुक पर शेयर की है.
इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के अलावा कई अखबारों में भी गोपाल गिरी काम कर चुके हैं. गोपाल गिरी जनसंदेश, पायनियर अखबार में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए भी फ्रीलांस सेवाएं दे रहे हैं.