विगत 25 सालों से देश के विभिन्न शहरों में बड़े मीडिया हाउस में प्रिंट, डिजिटल व टीवी में सेवाएं देकर एक अलग पहचान बनाने वाले गोपाल स्वरूप वाजपेयी ने नई पारी ईटीवी भारत के साथ शुरू की है।
वह भोपाल में कंटेंट एडिटर की भूमिका में होंगे।
पत्रकारों के बीच बज्जू भाई के नाम से मशहूर गोपाल वाजपेयी को आक्रामक पत्रकारिता के साथ सामाजिक सरकारों की मुहिम चलाने के रूप में जाना जाता है। वह पत्रिका ग्रुप में 6 साल तक स्थानीय संपादक रहे।
वह अभी भोपाल में एब्सोल्यूट इंडिया ग्रुप में स्थानीय संपादक थे। गोपाल वाजपेयी ने दैनिक भास्कर भोपाल में न्यूज़ एडिटर सिटी के रूप में सेवाएं दीं। अमर उजाला दिल्ली एनसीआर में वह 10 साल से ज्यादा रहे। इसके अलावा नवभारत के मुम्बई और पुणे सेवाएं दीं। नईदुनिया से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले गोपाल वाजपेयी की गिनती हार्डकोर पत्रकारों में की जाती है।