मध्यप्रदेश के गुना जिले में पत्रकारों के आपसी विवाद में पुलिस ने दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ रवि जैन व फोटो जर्नलिस्ट अमित शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह नवभारत के ब्यूरो चीफ शिवदान सिंह सिकरवार, स्वतंत्र समय के दीपक राठौर एवं ठेकेदार जगवीर सिंह चौहान के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हुआ है। भास्कर के रवि जैन व अमित शर्मा के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है, जो ब्लैकमेल करने की संहिता है। इसी तरह दीपक राठौर, शिवदान सिंह सिकरवार और जगवीर सिंह चौहान पर मारपीट की धाराएं लगाई गई हैं।
यह था विवाद मुख्यमंत्री अद्योसरंचना के तहत शहर की हाट रोड का निर्माण चल रहा है। इसका पेटी कान्ट्रेक्ट मीडियाकर्मी और ठेकेदार जगवीर सिंह चौहान के पास है। दैनिक भास्कर ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े करते हुए गत 16 जून को एक खबर का प्रकाशन किया था। इसी को लेकर जगवीर व उसके साथ मौजूद दीपक राठौर व शिवदान सिंह सिकरवार ने भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट अमित शर्मा के साथ मारपीट की (जैसा अमित ने पुलिस को बताया)। अमित व ब्यूरो चीफ रवि जैन ने ठेकेदार जगवीर से 20 हजार रूपयों की मांग की थी, जिसे न देने पर उन्होंने भ्रामक खबर का प्रकाशन किया (जैसा जगवीर ने पुलिस को बताया)। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने भास्कर के रवि व अमित के खिलाफ ब्लैकमेलिंग व जगवीर, दीपक और शिवदान के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया।