19 दिसम्बर को अजमेर में गांधी भवन स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब में स्वर्गीय राजेन्द्र हाड़ा को श्रद्धांजलि दी गई। स्व. हाड़ा वकील और पत्रकार थे। वे अंतिम समय तक प्रेस क्लब के सदस्य रहे थे। प्रेस क्लब के सदस्यों ने स्व. हाड़ा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी यादों को ताजा किया। स्व. हाड़ा ने अपने जीवन में जन सरोकारी पत्रकारिता के रास्ते को चुना और किसी भी किस्म के दबाव में नहीं आए। बाद में उन्होंने वकालत का भी रास्ता चुन लिया।
इस अवसर पर स्व. हाड़ा की पत्नी श्रीमती चांदनी हाड़ा व उनके पुत्र हर्षित हाड़ा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर दैनिक भास्कर के अजमेर संस्करण के सम्पादक डॉ. रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष एस.पी. मित्तल, महासचिव प्रताप सनकत, राजेन्द्र गांधी, सत्यनारायण जाला, अकलेश जैन, विजय हंसराजानी, राजेन्द्र गुंजल, गिरधर तेजवानी, अनिल गुप्ता, सैय्यद सलीम, रजनीश रोहिल्ला आदि उपस्थित रहे।