नीचे राज्यसभा टीवी पर मजीठिया वेज बोर्ड पर हुई बहस का लिंक दिया जा रहा है। बहस में हरिवंश (संपादक, प्रभात खबर) और सुप्रीम कोर्ट में वकील कोलिन गोंसाल्विस भी शामिल हैं। जब हरिवंश से एंकर गिरीश निकम ने पूछा कि आपके अखबार में लागू हुआ तो बोले कि अभी हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इतंजार कर रहे हैं। इस पर गोंसाल्विस ने कहा कि एक साल पहले फैसला आ चुका है। बहस में जागरण, इंडियन एक्सप्रेस और भास्कर पर सीधे नाम लेकर आरोप लगाए गए हैं।
पूरी बहस देखने सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
http://rstv.nic.in/rstv/video_upload/PlayYoutubeVideo.aspx?v=os_1zhZDg5I&feature=youtube_gdata
पूरा मामला क्या है, जानने के लिए इसे पढ़ें…
Comments on “मजीठिया वेज बोर्ड पर हरिवंश अभी भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं!”
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मजीठिया वेज बोर्ड को लागु नहीं करना पूरे भारत वर्ष के मुंह पर तमाचा है. जो लोग भ्रस्टाचार मिटाने की बात करते हैं उनकी पोल भी खुल रही है. देश में नपुंसकों की संख्या बढ़ रही है.